शादी का जश्न बना मौत का मातम, शादी की गाड़ी खाई में गिरी 14 लोगों की मौत
टनकपुर (अरुण शर्मा)। सोमवार देर रात एक शादी की गाड़ी खाई में गिरने से करीब 14 बारातियों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं मामला घटना टनकपुर चंपावत हाईवे पर सुखी डांग दांडी मीनार रोड की है।
जहां पर देर रात करीब 3:00 बजे एक मैक्स गाड़ी जिसमें बराती थे वापस लौट रही थी कि अचानक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी जिसमें सवार सभी 14 लोगों की मौत हो गई है।
सूचना घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू अभियान में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि यह सभी लोग कक नई निवासी लक्ष्मण सिंह के बेटे की शादी में शामिल होने गए थे जानकारी के अनुसार मृतकों में अधिकतर लक्ष्मण सिंह के सगे संबंधी शामिल हैं


More Stories
ARTO Haridwar स्लीपर बसों पर बड़ी कार्रवाई: 10 बसें सीज़, 50 से अधिक का चालान
Haridwar Nagar Nigam – पोल के झोल पर वसूली की हो रही तैयारी
Chandi Devi मंदिर की ट्रस्टी गीतांजलि ने आरोपों को बताया निराधार