Kunti Naman college celebrated world Pharmacy Day
Haridwar। World Pharmacy Day पर कुंती नमन कॉलेज बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर आज के समय में फार्मेसी का योगदान ओर इसकी उयोगिता को लेकर चर्चा की गई।
यह भी पढ़े – पूर्व भाजपा विधायक की प्रेम कहानी पहुँची थाने, महिला बोली पति पत्नी का झगड़ा है
कॉलेज के एम डी सुनील सैनी ने कहा कि आज कर समय मे न केवल फार्मेसी अपितु पूरी चिकित्सा प्रणाली मानव सेवा का सबसे उत्तम माध्यम है।
उन्होंने छात्रों को सेवा के मार्ग पर आगे बढ़ते हुए समाज के प्रति अपनी भागीदारी का निर्वहन करने को प्रेरित किया।
इस मौके पर कॉलेज की प्राचार्य ऋषिका चौहान ने छात्र-छात्राओं को फार्मेसी के बारे में बताया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
प्रभलीन अरोड़ा ने छात्र-छात्राओं को पर्सनालिटी डेवलपमेंट एवं अच्छे व्यक्तित्व के बारे में बताया।
उन्होंने बताया कि आज के समय मे व्यतित्व बहुत बड़ी चीज है जिसपर हमे हमेशा काम करते रहना चाहिए और समय के साथ चलते हुए अपने अंदर भी बदलाव करते रहना चाहिए।
कॉलेज के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर पारस ने छात्र छात्रों को बताया कि मेहनत कर अपना लक्ष्य प्राप्त करें।
कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी राघवी , रिचा पाल , विशाखा करणवाल , ज्योति , शिवि कश्यप , त्रिदेव कुमार , पुष्पेन्द्र चौहान,आदित्य कुमार , आर्विना भुसाल , रजत शर्मा , हिमांशु , रिया , ओंकार सिंह , ग़ौतम , अभिनय , समीर , अयान , अरमान , कशिश चौहान , लुबना , आदि ने प्रतिभा किया
More Stories
सेवा – कुष्ठ रोगियों में भोजन वितरित कर कमाया पूण्य लाभ
हरिद्वार नगर निगम की सबसे हॉट सीट बनी वार्ड नम्बर 19
जनता के सुझाव के बाद ही तैयार होगा किरण जैसल का संकल्पपत्र