अवैध कॉलोनी पर चला प्राधिकरण का डंडा, श्यामपुर में की जा रही थी अनाधिकृत प्लाटिंग, एचआरडीए की सील कर दी
हरिद्वार। हरिद्वार रुडकी विकास प्राधिकरण की अवैध रूप से विकसित की जा रही अनाधिकृत कॉलोनियों पर कार्रवाई जारी है।
मंगलवार को प्राधिकरण की टीम ने श्यामपुर में अवैध कॉलोनी को सील किया। इससे पहले पूर्व में भी कई अवैध कॉलोनियों को सील किया जा चुका है।
ख़ास खबर Ram Mandir को लेकर शंकराचार्य ने कही बड़ी बात, मजबूरी चुनाव की थी क्या!
वहीं प्राधिकरण ने साफ कर दिया है कि सील के बाद ही किसी प्रकार का निर्माण कार्य किया गया तो मुकदमा दर्ज कराने की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
प्राधिकरण ने आम लोगों से अवैध रूप से विकसित की जा रही अनाधिकृत कॉलोनियों में निवेश ना करने की अपील की है।
प्राधिकरण के सचिव उत्तम सिंह चौहान ने बताया कि वीसी आईएएस अंशुल सिंह जी के दिशा निर्देशों के अनुसार अवैध निर्माण और अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई की जा रही है।
इसी क्रम में श्यामपुर में आलिया रिसोर्ट के पास अतर सिंह नाम के व्यक्ति द्वारा अनाधिकृत प्लाटिंग का कार्य कराया जा रहा था,
प्राधिकरण ने विकास कार्य रोकने का नोटिस जारी किया था परंतु विकास कार्य नही रोका गया जिसके उपरांत प्राधिकरण टीम ने अनाधिकृत कॉलोनी को सील कर दिया।
सील के दौरान किसी भी प्रकार के निर्माण कार्य ना करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
More Stories
Bank of India – निशा ने इस बड़ी परीक्षा पास कर बढ़ाया हरिद्वार का मान
Property in Haridwar- हरिद्वार में घर का सपना पूरा करना है तो इस खबर को जरूर पढ़ें
Mansa Devi और चंडी देवी मंदिर को लेकर अधिकारियों पर बरसे ओमप्रकाश