January 9, 2025

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

अवैध निर्माण पर फिर चला HRDA का डंडा

हरिद्वार। HRDA का सील अभियान लगातार जारी है जिसमे मंगलवार को रुड़की में रामनगर के अवैध निर्माण को सील कर दिया है।

HRDA ने रामनगर के साथ साथ इब्राहिमपुर के जुल्फिकार और शेखपुरी रुड़की में भी अविध निर्माण को सील किया।

Haridwar Rurkee Devlopment Athourity seej illigal construction in Rurkee अनाधिकृत निर्माणकर्ता द्वारा प्राधिकरण से बिना मानचित्र स्वीकृत कराये अवैध निर्माण कराया जा रहा था जिसके विरुद्ध नियमानुसार निर्माण रोकने और कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था।

नोटिस के बाद भी निर्माण नही रोके जाने के कारण प्राधिकरण के सयुंक्त सचिव द्वारा 16 मार्च को सील आदेश जारी किया गया था।

मंगलवार को अवैध निर्माण को  प्राधिकरण टीम ने सील किया और सील में साथ छेड़ छाड़ नही करने की हिदायत दी गई।

About The Author