हरिद्वार। HRDA का सील अभियान लगातार जारी है जिसमे मंगलवार को रुड़की में रामनगर के अवैध निर्माण को सील कर दिया है।
HRDA ने रामनगर के साथ साथ इब्राहिमपुर के जुल्फिकार और शेखपुरी रुड़की में भी अविध निर्माण को सील किया।
अनाधिकृत निर्माणकर्ता द्वारा प्राधिकरण से बिना मानचित्र स्वीकृत कराये अवैध निर्माण कराया जा रहा था जिसके विरुद्ध नियमानुसार निर्माण रोकने और कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था।
नोटिस के बाद भी निर्माण नही रोके जाने के कारण प्राधिकरण के सयुंक्त सचिव द्वारा 16 मार्च को सील आदेश जारी किया गया था।
मंगलवार को अवैध निर्माण को प्राधिकरण टीम ने सील किया और सील में साथ छेड़ छाड़ नही करने की हिदायत दी गई।


More Stories
Makar Sankranti – उत्तरैणी कौथिग में पहाड़ी गीतों पर जमकर थिरके लोग
Akums ने निभाई अपनी सामाजिक जिम्मेदारी, मदद के लिए बढ़ाए हाथ
जगदीश स्वरूप आश्रम के मेडिकल कैंप में लोगों ने लिया स्वास्थ्य लाभ