हरिद्वार। कन्या गुरुकुल परिसर के सूक्ष्म जीव विज्ञान विभाग की द्वितीय सेमेस्टर की छात्राओ का दल शैक्षणिक यात्रा के लिए पतंजलि फूड एंड पार्क पदार्था गया।
सूक्ष्म जीव विज्ञान विभाग की प्रभारी डॉक्टर वरिंदर विर्क व डॉक्टर कल्पना सागर के संरक्षण में पतंजलि फूड एंड पार्क पदार्थ में 50 छात्रों ने भ्रमण किया।
ख़ास खबर आपको अगर करनी है किसी प्रत्याशी की शिकायत तो डाएनलोड कारों ये ऐप
पतंजलि फूड एंड पार्क पदार्थ में छात्रों ने सेंट्रल इंस्ट्रूमेंटेशन लैब कॉस्मेटिक प्लांट हर्बल प्लांट शॉप एंड डिटर्जेंट और पैकेजिंग प्लांट में भ्रमण किया।
और बहुत सी ज्ञानवर्धक जानकारी प्राप्त की एवं बहुत से नई तकनीक के उपकरणों को देखा सैंपल टेस्टिंग और क्वालिटी कंट्रोल पैरामीटर किस तरह इंडस्ट्री में प्रयोग किए जाते हैं इन सब विषय के बारे मे जानकारी ली।
प्लांट के सीनियर एगजीयटिव एडमिनिस्ट्रेटर शुभम जय सिंह ने छात्रोंओ के दल को सम्बन्धित जानकारी देते हुए प्लांट का भ्रमण कराया।


More Stories
Red Run Marathon उत्तराखंड की बेटी ने नागालैंड में रचा इतिहास
पहल -महिलाओं के अधिक गहने पहनने पर लगी रोक
Uttrakhand Patrkar Union मासिक बैठक में आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा