Girivarnath dhrmarth seva trust special campaigns for blind people
हरिद्वार – समाजसेवा की अपनी महायज्ञ में गिरवर नाथ जनकल्याण धर्मार्थ ट्रस्ट लगातार प्रयासरत दिखाई दे रहा है।
समाज की मुख्यधारा से वंचित लोगों के लिए प्रयास कर रही संस्था इन दिनों नेत्रहीन लोगों की सेवा में जुटी हुई है।
खास खबर – हरिद्वार के इस बड़े स्कूल से है उत्तराखंड का “प्रिंसिपल ऑफ द ईयर”
गंगा घाटों पर हरि भजन के साथ भीख मांगकर अपना गुजर बसर कर रहे नेत्रहीन लोगों के लिए संस्था की ओर से प्रतिदिन भोजन की व्यस्था निशुल्क की जा रही है।
नेत्रहीन लोगो की सेवा कर रहे हैं समाज सेवी कमल खड़का का कहना है कि समाज की मेन स्ट्रीम से अलग थलग पड़े नेत्रहीनों को खुशी देने का प्रयास कर रहे है। जिसमे वे प्रतिदिन नेत्रहीन लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की जाती है।
कमल बताते है कि यूं तो गंगा घाट पर भोजन प्रसाद की कोई कमी नहीं है लेकिन उसके बाद भी इन लोगों का ही प्रेम है की शाम को भोजन के लिए वे यही आते है।
संस्था के उपाध्यक्ष सन्नी वर्मा बताते है कि गिरवर नाथ जनकल्याण धर्मार्थ ट्रस्ट का ही भाव सेवा है और जब सेवा दिल से की जाती है तो दुनिया को अपनी आंख से भी न देख पाने वालो को यह दुनिया बहुत ही हसीन दिखाई देती है।
सन्नी कहते है कि उनका नेत्रहीन लोगों के चहरे पर खुशी की लहर देख कर उन्हे बहुत खुशी होती है और लगता है कि संस्था की सेवा सही दिशा में चल रही है।
More Stories
Paryagraj Mahakumbh – मेले में उत्तराखंड को मिली निःशुल्क भूमि, होगा फायदा
निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में उमड़ा जनसैलाब
कोटद्वार के युवाओं के लिए खुशखबरी, 29 दिसंबर को लगेगा रोजगार मेला