देहरादून। देहरादून के पटेल नगर के एक डिपार्टमेंटल स्टोर में अचानक से आग लग गई।
देखते ही देखते विकराल होने लगी आग को देख वंहा आसपास अफरातफरी मच गई।
आग लगने के कारणों का अभी तक पता नही चल पाया है लेकिन माना यह जा रहा है कि आग सॉर्ट सर्किट से लगी होगी।
आग की घटना का पता चलते ही स्थानीय निवासी व फायर ब्रिगेड आग बुझाने में जुट गए।
आग इतनी विकराल थी कि आज पास की दुकानों में भी आग फैलने का डर बन गया था।
फिलहाल आग पर काबू पाये जाने का प्रयास किया जा रहा है।
More Stories
Dehradun Nagar Nigam – दिवाली से लेकर छठ पूजा तक विशेष अभियान
Arihant group of Colleges दीपावली मेले में उत्साहित दिखे छात्र- छात्राएं
SDMIT दिवाली फेस्ट में दिखा युवाओं का उत्साह