देहरादून। देहरादून के पटेल नगर के एक डिपार्टमेंटल स्टोर में अचानक से आग लग गई।
देखते ही देखते विकराल होने लगी आग को देख वंहा आसपास अफरातफरी मच गई।
आग लगने के कारणों का अभी तक पता नही चल पाया है लेकिन माना यह जा रहा है कि आग सॉर्ट सर्किट से लगी होगी।
आग की घटना का पता चलते ही स्थानीय निवासी व फायर ब्रिगेड आग बुझाने में जुट गए।
आग इतनी विकराल थी कि आज पास की दुकानों में भी आग फैलने का डर बन गया था।
फिलहाल आग पर काबू पाये जाने का प्रयास किया जा रहा है।
More Stories
Raja Yadav टारजन और मुक्केबाज ने इस मन्नत के साथ उठाई कांवड़
Durgs Inspector Anita Bharti – औचक निरीक्षण में इस कंपनी पर गिरी गाज
प्रतिभावान खिलाड़ियों के लिए HRDA ने शुरू की योजना