October 16, 2024

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

मेदांता हॉस्पिटल में सेवाएं देंगी CIMS नर्सिंग पैरामेडिकल छात्राएं

 

Dehradun। कम्बाइंड (पीजी) इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च कुंआवाला देहरादून के नर्सिंग विभाग के 46 विद्यार्थियों का चयन मेदांता द मेडिसिटी हॉस्पिटल गुडगांव में हुआ है।जहां यह विद्यार्थी स्टाफ नर्स के तौर में अपनी सेवाएं देंगे।

मेदांता द मेडिसिटी हॉस्पिटल गुडगांव की एच.आर. टीम कैंपस प्लेसमेंट के लिए कॉलेज पहुंची थी, प्लेसमेंट में बी.एस.सी.नर्सिंग, जी.एन.एम. व ए.एन.एम. फाइनल ईयर के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।

खास खबर – इस कॉलेज में खेल प्रतियोगिता, ऋषिकेश ने सबको चौंकाया

लिखित व मौखिक परीक्षा के बाद हॉस्पिटल की एच.आर. टीम ने कुल 46 विद्यार्थियों का चयन किया।

कैंपस प्लेसमेंट पाकर छात्र-छात्राएं बेहद खुश नजर आए तो वहीं अस्पताल के एच. आर. टीम ने प्लेसमेंट ड्राइव में शामिल हुए छात्र-छात्राओं की काफी सराहना की।

इस अवसर पर कॉलेज के चेयरमैन ललित मोहन जोशी, मैनेजिंग डॉयरेक्टर संजय जोशी, प्रशासनिक अधिकारी मेजर ललित सामंत, प्रिंसिपल डॉ. सुमन वशिष्ठ उपस्थित रहे।

कॉलेज के चेयरमैन एडवोकेट ललित मोहन जोशी ने चयनित छात्र-छात्राओं को अपनी शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

उन्होेने बताया कि हमारा संस्थान विगत 20 से अधिक वर्षों से मेडिकल के क्षेत्र में उच्च शिक्षा प्रदान कर रहा है, और यहां से पढ़ाई कर विद्यार्थी देशभर के विभिन्न बड़े सरकारी एवं गैर सरकारी अस्पतालों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

चयनित छात्राओं में- आदर्श, अनिल बिष्ट, दीपिका, दीपशिखा, दीप्ति, हिमांशी, इमतिसाल, जानह्वी, जूही, खुशी, मीनाक्षी, नेहा सिलोरी, निधी मैखुरी, निधि सूद, प्रियंका, साक्षी, सत्यबीर, शालिनी, श्वेता डोभाल, जैनब, अनुसूया, अश्मिता, हिमांशी, काजल, किरन नेगी, मनोज, मोनिका, ऋचा, श्रे, उन्नति, अनीशा, अंजू नेगी, अंजलि, दिखशिखा, हिमानी नेगी, मनीषा मेहरा, नीतू, प्रियंका शाह, प्रिया राणा, तनुजा, वर्षा शामिल रही।

About The Author