देहरादून। Kunti Naman की छात्रा छाया मिश्रा ने योग में गोल्ड मेडल हासिल किया।
श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के चतुर्थ दीक्षांत समारोह में छाया को सम्मानित किया गया।
छाया मिश्रा को बैचलर डिग्री योग में सर्वाधिक अंक प्राप्त होने पर उत्तराखंड के राज्यपाल LT.GEN. गुरमीत सिंह एवं कुलपति प्रोफेसर N K जोशी ने गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया।
खास खबर – होनहार छात्रों की मां को सरकार देगी नेहरू के नाम पर सम्मान
कुंती नमन के निदेशक आरके जोशी ने बताया की छाया मिश्रा एक होनहार विद्यार्थी रही है उन्होंने छाया मिश्रा के उज्जवल भविष्य की कामना की।
उन्होंने कहा कि मैं समाज के प्रति संकल्पित हूं समाज में होना और विद्यार्थियों को गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा के लिए और उन्होंने बताया कि कुंती नमन कॉलेज 2005 से छात्र-छात्राओं को गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा दे रहा है।
व छात्राओं को निशुल्क ट्रांसपोर्ट की सुविधा रुड़की एवं हरिद्वार से देता चला आ रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अभियान के अनुरूप कार्य कर रहे हैं।
कार्यक्रम में उत्तराखंड के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत, श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के कुल सचिव खेमराज भट्ट, परीक्षा नियंत्रक श्री विजय श्रीवास्तव, आदि सभी शिक्षा और समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे
More Stories
Haridwar Drugs Department की फार्मा कंपनी पर बड़ी कार्यवाही
हरिद्वार निगम भूमि घोटाले की विभागीय जांच शुरू
IPS Lokeshwar Singh अब UN के इस संगठन में देंगे अपनी सेवाएं