November 21, 2024

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

Joshimath disaster bulletin more than 700 building identify

जोशीमठ बुलेटिन- 700 से अधिक भवनों में दरार

जोशीमठ- चमोली प्रशासन ने जोशीमठ में अब तक 723 भवनों में दरार चिन्हित की है जबकि सुरक्षा की दृष्टि से 131 परिवारों को अस्थाई रूप से विस्थापित किया गया है.

जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, चमोली द्वारा जोशीमठ नगर क्षेत्र में हो रहे भूधसाव के दृष्टिगत मंगलवार को आप दा प्रबंधन बुलेटिन जारी किया गया.

खास खबर जोशीमठ आपदा मैं मदद के लिए आगे आए

जिसमें भू-धंसाव के कारण जोशीमठ नगर क्षेत्र में कुल 723 भवनों में दरारें दृष्टिगत हुई हैं.

सुरक्षा के दृष्टिगत कुल 131 परिवारों को अस्थाई रूप से विस्थापित किया गया है.

जोशीमठ नगर क्षेत्रान्तर्गत अस्थाई रूप से 1425 क्षमता के 344 राहत शिविर के साथ ही

जोशीमठ क्षेत्र से बाहर पीपलकोटी में 2205 क्षमता के 491 कक्षों/हॉलों को चिन्हित किया गया है.

53 प्रभावित परिवारों को रू 5000.00 प्रति परिवार की दर से घरेलू सामग्री हेतु धनराशि वितरित की गयी है

तथा 10 तीक्ष्ण/पूर्ण क्षतिग्रस्त भवनों के प्रभावितों को प्रति भवन 1.30 लाख की दर से धनराशि वितरित की गई.

इसके साथ ही प्रभावित परिवारों को उनकी आवश्यकतानुसार खाधान्न किट एवं कंबल वितरित किये गये हैं.

कुल 70 खाद्यान्न किट, 70 कम्बल एवं 570 ली. दूध प्रभावितों को वितरित किया गया है

तथा कुल 80 प्रभावित व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया है.

About The Author