January 21, 2025

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

गजब हाल – DM को ही 20 रुपए ओवर रेट से बेच दी शराब

IAS Savin Bansal – wine shopkeeper sailed overrate wine to DM Dehradun

 

देहरादून। डीएम साहब जब शराब की दुकान पर पहुंचे तो ठेके वाले ने उन्हें ही 20 रुपये महंगी शराब दे दी।

ठेके वाले को पता लगा तो उसकी हवाइयां उड़ गई। आनन फानन में ठेके के मालिक वहां पहुँचे।

खास खबर सीएम धामी के जन्मदिन पर मिली खास सौगात

दरअसल देहरादून के नए जिला अधिकारी सविन बंसल शराब की ओवर रेटिंग का हाल जानने के लिए खुद ही शराब की दुकान पर पहुंच गए थे।

यही डीएम साहब के साथ साथ ए डीएम ने भी शराब की दुकानों पर छापेमारी की।

जंहा ओवर रेटिंग की शिकायत मिली।

IAS Savin Bansal - wine shopkeeper sailed overrate wine to DM Dehradun यह आलम है उत्तराखंड के शराब की दुकानों का, जहाँ पर कुछ दिन पहले सीएम धामी ने शराब की ओवर रेटिंग की बढ़ती शिकायतों पर छापेमारी की कार्यवाही के आदेश दिए थे।

जिलाधिकारी ओल्ड मसूरी रोड राजपुर मार्केट में शराब की दुकान पर की छापेमारी ओवर रेटिंग सहित कई अनियमिताएं पाई गई है।

About The Author