IAS Savin Bansal – wine shopkeeper sailed overrate wine to DM Dehradun
देहरादून। डीएम साहब जब शराब की दुकान पर पहुंचे तो ठेके वाले ने उन्हें ही 20 रुपये महंगी शराब दे दी।
ठेके वाले को पता लगा तो उसकी हवाइयां उड़ गई। आनन फानन में ठेके के मालिक वहां पहुँचे।
खास खबर सीएम धामी के जन्मदिन पर मिली खास सौगात
दरअसल देहरादून के नए जिला अधिकारी सविन बंसल शराब की ओवर रेटिंग का हाल जानने के लिए खुद ही शराब की दुकान पर पहुंच गए थे।
यही डीएम साहब के साथ साथ ए डीएम ने भी शराब की दुकानों पर छापेमारी की।
जंहा ओवर रेटिंग की शिकायत मिली।
यह आलम है उत्तराखंड के शराब की दुकानों का, जहाँ पर कुछ दिन पहले सीएम धामी ने शराब की ओवर रेटिंग की बढ़ती शिकायतों पर छापेमारी की कार्यवाही के आदेश दिए थे।
जिलाधिकारी ओल्ड मसूरी रोड राजपुर मार्केट में शराब की दुकान पर की छापेमारी ओवर रेटिंग सहित कई अनियमिताएं पाई गई है।
More Stories
Ardhkumbh2027 को लेकर संतों का बड़ा ऐलान
Haridwar Ramleela – ध्वजारोहण के साथ रामलीला की गतिविधियां शुरू
SDMIT – 17 साल के शानदार सफर निरंतर जारी