December 21, 2024

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

कोटद्वार के युवाओं के लिए खुशखबरी, 29 दिसंबर को लगेगा रोजगार मेला

Employment fair will be organised at Kotdwar on 29 December

कोटद्वार। कोटद्वार के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी आगामी रविवार को कोटद्वार के गुरु राम राय पब्लिक स्कूल में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।

जिसमें हरिद्वार, देहरादून, दिल्ली और एनसीआर की कई बड़ी कंपनियां युवाओं को रोजगार का अवसर प्रदान करेंगी।

यह भी पढ़ें – हरिद्वार की इस मुठभेड़ में देहरादून पुलिस ने लगाई फील्डिंग

इस रोजगार मेले में हाई स्कूल, इंटरमीडिएट, आई आई टी, बी टेक, फार्मा के डिग्री धारक प्रतिभाग कर सकेंगे।

क्षेत्रीय सेवायोजन प्रभारी अधिकारी उत्तम कुमार ने बताया कि आगामी 29 दिसंबर को एक दिन का रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है।

जिसमें कई नामी गिरामी कंपनियां युवाओं को सिलेक्शन करेंगे। उत्तम कुमार ने बताया कि इस रोजगार मेले में एकुम्स ड्रग्स, संस्कार आयुष, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा सहित कुल 14 जानी-मानी कंपनियां युवाओं का चयन करेंगे।

उत्तम कुमार ने बताया कि रोजगार मेले में प्रतिभाग करने वाले युवाओं को 28 दिसंबर तक भारत सरकार के नेशनल करियर सर्विस पोर्टल www.nsc.gov.in पर दिए गए क्यू आर कोड पर पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा।

जिसके बाद वे रविवार को रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकेंगे। प्रतिभागियों को अपना सीवी, पासपोर्ट साइज फोटो और शैक्षिक योग्यता प्रमाणपत्र लाना होगा।

About The Author