December 24, 2024

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

Bollywood actress Arushi Nishank meet cm Pushkar Singh Dhami

Bollywood actress Arushi Nishank meet cm Pushkar Singh Dhami

आरुषि निशंक ने सीएम धामी से की मुलाकात, साझा किया प्लान

Bollywood actress Arushi Nishank meet cm Pushkar Singh Dhami

बॉलीवुड अभिनेत्री और फ़िल्म निर्माता Arushi Nishank ने उत्तराखंड के चीफ़ मिनिस्टर पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की।

आरुषि एक अभिनेत्री होने के साथ साथ एक निर्माता भी है एवं उत्तराखंड की बेटी है।

भेंट के दोरान उन्होंने गहन चर्चा की जिसमें बॉलीवुड को उत्तराखंड से जोड़ने के लिए नए अवसर एवं उत्तराखंड में शूटिंग के लिए परिवेश मिल सके।

साथ साथ आरुषि महिला सशक्तिकरण को अपनी एक महतपूर्ण जिमेदारी के रूप में देखती है तथा महिलाओं के लिए नए अवसर तलाशने के लिए भी चर्चा हुई।

आरुषि आख़िरी बार Tseries के बैनर में बने म्यूज़िकविडीओ वफ़ा ना रास आयी में दिखाई दी थी।

यह गाना Jubin Nautiyal नेे ग था, यूटूब पर 280 मिल्यन व्यूज़ मिल चुके है।

आरुषि जल्द ही Tseries बैनर तले बनने वाली फ़िल्म Tarini  में नज़र आयगी।

तारिणी 6 महिला नेवल ऑफ़िसरस की एक सच्ची घटना पर आधारित फ़िल्म है।

फ़िलहाल आरुषि कुछ नए प्रोजेक्ट व्यस्त है, वह जल्द ही Hotstar के नए वेबसेरीस में नज़र आयगी।

आजकल आरुषि instagram के टोप Influencer के रूप में बड़े ब्रैंड्ज़ के साथ जुड़ी हुए है।

About The Author