May 4, 2025

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

Badrinath door Open for pilgrimage with rituals process

Badrinath Yatra – धार्मिक विधि विधान के साथ सुबह 6 बजे खुले कपाट

बदरीनाथ धाम के कपाट रविवार को विधि विधान के साथ ग्रीष्मकाल के लिए खोल दिए गए हैं।

Badrinath। भगवान बद्रीविशाल के कपाट पूरे धार्मिक विधि विधान के साथ श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए है।

यह भी पढ़ें – पहलगाम हमले के बाद एक जुट हुआ देश

कपाट खुलने पर सबसे पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्री बद्रीनाथ के कपाट खुलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से पहली महाभिषेक पूजा कर देश और राज्य की सुख समृद्धि की कामना की।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर मंदिर परिसर में स्थित लक्ष्मी Badrinath door Open for pilgrimage with rituals process मंदिर गणेश मंदिर आदि गुरु शंकराचार्य गद्दी सहित सभी मंदिरों में पूजा अर्चना की।

श्री बद्रीनाथ के कपाट खुलने के अवसर पर देश और दुनिया के लगभग 15 हजार श्रद्धालु मौजूद थे ।

मुख्यमंत्री ने बद्रीनाथ में तीर्थयात्रीयों और श्रद्धालुओं का अभिवादन किया और तीर्थयात्रियों से यात्रा व्यवस्थाओं का फीडबैक भी लिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सकुशल चारधाम यात्रा और श्रद्धालुओं की सुविधाओं के दृष्टिगत बेहतर व्यवस्थाओं के लिए राज्य सरकार द्वारा हर स्तर पर प्रयास किया गया है।

उन्होंने देवभूमि उत्तराखंड आने वाले सभी श्रद्धालुओं से आह्वान किया हरित और स्वच्छ चारधाम यात्रा के लिए राज्य को पूरा सहयोग दें।

About The Author