Atulya Foundation and Green Earth wast management joint venture in katarpur Haridwar
हरिद्वार। स्वच्छ भारत मिशन के तहत हरिद्वार के ग्रामीण क्षेत्रों में भी कूड़े का उठान शुरू किया गया है। हरिद्वार के कटारपुर गांव से इसकी शुरुआत की गई ।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सचिन कुमार ने हरी झंडी दिखाकर कूड़ा वाहनों को रवाना किया।
यह भी पढ़े – ucc में क्या कुछ बदल जायेगा, जानिए इस खबर में
शनिवार को ग्राम पंचायत कटारपुर अलीपुर एवं अतुल्य फाउंडेशन व ग्रीन अर्थ वेस्ट मैनेजमेंट के संयुक्त तत्वाधान में ग्राम पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत कूड़ा वाहनों का संचालन शुरू किया गया।
जिसके तहत कटारपुर अलीपुर ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले परिवारों,प्रतिष्ठानों,के कूड़ा संग्रहण हेतु कूडा वाहनों का हरि झंडी दिखा कर रवाना कर संचालन किया गया।
स्वच्छ भारत मिशन आधारित यह संपूर्ण कार्यक्रम अतुल्य फाउंडेशन के प्रबंधक एवं ग्रीन अर्थ वेस्ट मैनेजमेंट के निदेशक ताजवीर नेगी के कुशल तकनीकी मार्गदर्शन में संचालित किया जा रहा है।
सचिन ने बताया कि ग्रामीण इलाकों की स्वच्छता को लेकर की गई यह शुरुवात अच्छी पहल है जिसका लाभ सभी को होगा और इलाके में भी स्वच्छता को लेकर लोग ओर अधिक जागरूक होंगे।
इस कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञ रघुवीर बिष्ट, सामुदायिक जागरूकता विशेषज्ञ अक्षत त्रिवेदी, वरिष्ठ प्रबंधक रविंद्र सिंह भंडारी एवं ग्राम वासियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
More Stories
उत्तराखंड पत्रकार यूनियन का होली मिलन समारोह में दिखा पत्रकारों में उत्साह
खिलाड़ियों को आर्थिक सहायता के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 मार्च से
अब केवल 9 रुपए में मिलेगी शुगर की यह महंगी दवा