December 3, 2024

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

80 new dengue Patient found in Uttrakhand

उत्तराखंड में मिले डेंगू के 80 नए मरीज, आंकड़ा पहुंचा 1262

80-new-dengue-patient-found-in-uttrakhand

देहरादून- मंगलवार को प्रदेश में 80 डेंगू के नए मामले दर्ज किए गए जिसमें सबसे ज्यादा तेज मामले हरिद्वार में 26 मामले सामने आए, इसके बाद हरिद्वार में डेंगू के मरीजों का आंकड़ा 217 पर पहुंच गया

तो वहीं देहरादून में डेंगू के 23 नए मरीज मिलने के बाद राजधानी में 709 डेंगू का मरीज अब तक सामने आ चुके हैं

खास खबर-उत्तराखंड सरकार ने बेटियों के साथ-साथ बेटों के लिए भी चलाई यह खास योजना

इसके अलावा नैनीताल में 17 पौड़ी गढ़वाल में 10 जबकि अल्मोड़ा और चमोली में दो-दो नए डेंगू के मरीज भर्ती हुए हैं.

प्रदेश में अभी तक 1262 डेंगू के मरीज सामने आए हैं जबकि अभी तक प्रदेश में 13 लोग डेंगू के चलते कल के ग्रास में समा चुके हैं.

इसके अलावा राजधानी देहरादून में डेंगू को लेकर विशेष अभियान की शुरुआत की गई

यह अभियान दून के 24 हाई रिस्क वार्डों में डेंगू रोकथाम के लिए चलाया गया है

इस महा-अभियान में स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम, जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग सहित विभिन्न सरकारी ईकाईयों द्वारा मिलकर जनपद देहरादून के विभिन्न स्थानों पर व्यापक जागरूकता अभियान चलाया गया।

जनपद के विभिन्न इलाकों में घरों एवं मोहल्लों में जाकर डेंगू का लार्वा को नष्ट किया गया तथा लोगों को डेंगू के बारे में जागरूक किया गया तथा आशाओं के माध्यम से दवाओं का वितरण किया गया।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा आई0ई0सी0 सामग्री का वितरण आशाओं एवं टीम के सदस्यों द्वारा किया गया।

इसके साथ ही नगर निगम टीम द्वारा शहर के कई इलाकों में फॉगिंग अभियान चलाया गया।

जिनमें कुल 252 बड़ी-छोटी लार्वा साईट को नष्ट किया गया। यह महाअभियान देहरादून के करनपुर, बकरालवाला, चुक्खुवाला, शिवाजी मार्ग, बलूपुर, इंदरा नगर, कांवली, पटेलनगर, अजबपुर, धर्मपुर, मेहूवाला, देहराखास, लखीबाग, विद्या विहार, निरंजनपुर,

माजरा, रेस्ट कैंप, रेस कोर्स, बंजारावाला, मोथरोवाला, मोहब्बेवाला, चन्द्रबनी, आर्केदिया आदि क्षेत्रों में चलाया गया। चिन्हित 24 वार्डों के अतिरिक्त जनपद के अन्य क्षेत्रों में दैनिक अभियान के दौरान आशा कार्यकत्रियों द्वारा 14985 घरों का भ्रमण किया गया।

About The Author