January 22, 2025

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

7days swadeshi Fair will be organized at dehradun

पहाड़ी उत्पादों के लिए देहरादून में लग रहा है स्वदेशी मेला

7days swadeshi Fair will be organized at dehradun

पहाड़ी उत्पादों को बढ़ावा देने और स्वरोजगार को प्रोत्साहित करने के लिए लगेगा स्वदेशी मेला,

देहरादून। पहाड़ी उत्पादों को बढ़ावा देने और स्वरोजगार को प्रोत्साहित करने के लिए स्वदेशी जागरण मंच सात दिवसीय स्वदेशी मेले का आयोजन करेगा।

जिसमें 13 जनपदों के स्व उद्यमी , स्वयं सहायता समूह सहित अन्य प्रांतों के सम्बंधित विधाओं का आना सुनिचित हुआ हे।

स्वदेशी जागरण मंच के महामंत्री ललित मोहन जोशी एवं प्रांत संयोजक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि

उत्तराखंड में स्वदेशी मेला 14 अक्टूबर 2022 से 22 अक्टूबर 2022 तक भाजपा कार्यालय मैदान 6 नंबर पुलिया रिंग रोड़ देहरादून में आयोजित किया जाएगा।

जिसका उद्घाटन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट जबकि मेले का समापन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास के द्वारा किया जायेगा।

स्वदेशी मेले में स्वरोजगार, उत्तराखंड की संस्कृति स्थानीय एवं पहाड़ी उत्पादकों के समान के स्टॉल लगाए जाएंगे

जिसका उद्देश्य स्थानीय कलाकारों को मंच प्रदान कर प्रोत्साहित करना होगा।

मेले में मनोरंजन हेतु खेल खिलौनों की दुकानें एवं जादूगर का कार्यक्रम भी रखा जाएगा इसके अलावा झूले और मिकी माउस भी लगाए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि मेले में बच्चों के लिए मनोरंजक खेल के अलावा लोकसंस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक संध्या का प्रतिदिन आयोजन होगा।

उन्होंने चिंता जताई कि पर्वतीय क्षेत्र में स्वरोजगार का न होना पलायन को बढ़ावा दे रहा है।

पहाड़ी उत्पादों को बढ़ावा मिलेगा तो स्थानीय लोग स्वरोजगार से जुड़ेंगे।

About The Author