January 23, 2026

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

Sukhwant singh Suside case SIT sent notice to police perssnol and bank for inquiry

Sukhwant singh Suside case पुलिस अधिकारियों और बैंकों को  SIT का नोटिस

Sukhwant singh Suside case पुलिस अधिकारियों और बैंकों को  SIT का नोटिस

सुखवन्त सिंह आत्महत्या प्रकरण में SIT ने सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो तथा परिजनों के बयानों के आधार पर पुलिसकर्मियों और अलग अलग बैंक को नोटिस जारी किया है।

जिसमें SSP उधमसिंहनगर, 3 उपनिरीक्षक एवं 1 अपर उपनिरीक्षक को पूछताछ एवं बयान दर्ज कराने के लिए कहा गया है।

मृतकSukhwant singh Suside case में मृतक के साथ भूमि धोखाधड़ी के आरोपों के सम्बन्ध में रजिस्ट्रार एवं तहसील कार्यालय और संबंधित बैंकिंग ट्रांजेक्शन रिकॉर्ड प्राप्त करने के लिए बैंकों को भी नोटिस जारी किए गए हैं।

Sukhwant singh Suside case SIT sent notice to police perssnol and bank for inquiry इन संस्थानों से प्राप्त अभिलेखों के आधार पर लेन-देन एवं दस्तावेजों की सत्यता की जांच की जाएगी।

SIT के सदस्य पुलिस अधीक्षक, चंपावत अजय गणपति द्वारा बताया गया कि घटनाक्रम से संबंधित अभिलेखों को कब्जे में लेकर उनका सूक्ष्म परीक्षण किया जा रहा है।

SIT की विशेषज्ञ टीम द्वारा टेक्निकल सर्विलांस के माध्यम से कॉल डिटेल, CCTV, डिजिटल साक्ष्य एवं अन्य तकनीकी इनपुट्स का विश्लेषण निरन्तर जारी है ।

 

About The Author