November 14, 2025

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

uttrakhand-police-arrested-Gangster from Dubai

Uttrakhand Police ने दुबई से दबोचा 50 हजार का इनामी गैंगस्टर

Uttrakhand Police की बड़ी सफलता दुबई से घसीट लाई गैंगस्टर जगदीश पुनेठा को

पुनेठा पर अलग अलग निवेश के माध्यम से करोड़ों रुपए की ठगी का था आरोप

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अभियान के साथ साथ जारी किया गया था Red Corner Notice

आरोपी पर 2022 में Uttrakhand Police ने 50,000 का इनाम घोषित किया गया था।

यह भी पढ़ें – हरिद्वार पुलिस ने वीआईपी बनने का कुछ इस अंदाज में उतरा भूत

Dehradun। उत्तराखण्ड पुलिस की *सीबीसीआईडी* द्वारा एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त करते हुए दुबई (संयुक्त अरब अमीरात) से लंबे समय से फरार चल रहे वांछित अभियुक्त जगदीश पुनेठा को प्रत्यर्पित कर भारत लाया गया है।

uttrakhand-police-arrested-Gangster from Dubaiअभियुक्त पर विभिन्न फर्जी निवेश योजनाओं के माध्यम से करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने, संगठित गिरोह बनाकर अवैध आर्थिक लाभ अर्जित करने तथा अनेक आपराधिक प्रकरणों में संलिप्त रहने के गंभीर आरोप हैं।

अभियुक्त जगदीश पुनेठा के विरुद्ध शेयर बाजार, निर्मल बंग कमोडिटी, रॉयल पैन्थर प्रा. लि., मात्रछाया आभूषण प्रा. लि. आदि में निवेश कराने के नाम पर अनेक लोगों से धोखाधड़ी के मामले थाना पिथौरागढ़ एवं थाना जाजरदेवल में पंजीकृत हैं।

इसी क्रम में संगठित गिरोह बनाकर अवैध आर्थिक लाभ अर्जित करने पर दिनांक 16.01.2023 को FIR No. 11/2023, धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट अंतर्गत अभियोग दर्ज किया गया था।

सीबीसीआईडी, सैक्टर हल्द्वानी के निरीक्षक प्रताप सिंह नेगी द्वारा की जा रही है।

विवेचना में खुलासा हुआ कि अभियुक्त जगदीश पुनेठा एवं उसके सहयोगियों ने लगभग 15,17,30,000 की धोखाधड़ी की तथा कुल ₹2,22,40,463 की चल-अचल संपत्ति अवैध रूप से अर्जित की।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अभियान एवं रेड कॉर्नर नोटिस जारी

पिथौरागढ़ पुलिस के तकनीकी एवं मैनुअल इनपुट के आधार पर अभियुक्त के दुबई में छिपे होने की पुष्टि हुई।

इसके मद्देनज़र सीबीसीआईडी, उत्तराखण्ड द्वारा सीबीआई के माध्यम से इंटरपोल से समन्वय स्थापित कर रेड कॉर्नर नोटिस (RCN) जारी कराया गया।

इसी आधार पर *NCB Abu Dhabi (Interpol)* की सहायता से अभियुक्त को दुबई में गिरफ्तार किया गया।

About The Author