September 14, 2025

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

ardhkumbh2027-akhada parishad big annoucment for uttrakhand desaster

Ardhkumbh2027 को लेकर संतों का बड़ा ऐलान

आपदा की इस घड़ी में राज्य सरकार के साथ खड़े हुए संत

अखाड़ों ने बैठक कर सरकार की मदद के लिए आगे बढ़ाए हाथ

#ardhkumbh2027 के बजट को लेकर संतों ने किया बड़ा ऐलान, मांगा सभी अखाड़ों का साथ

हरिद्वार । उत्तराखंड की आपदा को लेकर अब सन भी सरकार के साथ खड़े दिखाई दे रहे है।

संतों की सर्वोच्च संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने हरिद्वार अर्धकुंभ के बजट को आपदा के लिए खर्च किए जाने का ऐलान किया ओर सरकार से इस संबंध में मांग की।

यह भी पढ़ें – स्वामी राजेन्द्रानंद के नए उत्तराधिकारी की हो गई घोषणा, गुरु का यह सपना करेंगे पूरा

रविवार को संतों के अखाड़ों ने मिलकर आपदा से उभरने के लिए राज्य सरकार का साथ देने के फैसला किया ।

निरंजनी अखाड़े में हुई इस बैठक में 8 अखाड़ों ने प्रतिभाग किया और आपदा में सरकार के साथ हर तरह से खड़े होने का आह्वान किया गया।

जुना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक और अखाड़ा परिषद के महामंत्री हरिगिरि ने सरकार को हरिद्वार अर्धकुंभ 2027 में खर्च होने वाले बजट को आपदा में लगाए जाने का सुझाव दिया।

उन्होंने कहा कि कुंभ के इस पैसे से उत्तराखंड आपदा के काम किए जाने चाहिए जिसमें स्कूल कॉलेज, सड़क आदि काम है।

ardhkumbh2027-akhada parishad big annoucment for uttrakhand desaster भी अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने कहा कि आपदा को लेकर वे राज्य सरकार के साथ खड़े है और अखाड़े किस तरह से मदद कर सकते है उसके लिए यह बैठक बुलाई गई थी।

उन्होंने कहा कि इसके बाद 18 सितंबर को बैठक कर सभी अखाड़े अपनी तरफ से।की जाने वाली मदद की घोषणा करेंगे जिसे परिषद मुख्यमंत्री को सौंपेंगे।

About The Author