April 19, 2025

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

Rohan Sahagal awarded to inspiring leader of Haridwar

इस युवा नेता को मिला “इंस्पायरिंग लीडर्स ऑफ हरिद्वार” अवार्ड

Rohan Sahagal awarded as inspiring leader of Haridwar

Haridwar। भारतीय जानता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रोहन सहगल को हरिद्वार का सबसे इंस्पायरिंग नेता चुना गया है।

यह भी पढ़े – फर्जी फार्मा कंपनी पर लगेगी लगाम, ये कमेटी उखाड़ेगी सबके तंबू

रोहन को “इंस्पायरिंग लीडर्स ऑफ हरिद्वार” के सम्मान से नवाजा गया है।

उन्हें यह सम्मान Manzar द्वारा आयोजित कार्यक्रम में दिया गया है।

Rohan Sahagal awarded to inspiring leader of Haridwar
अवार्ड लेते हुए रोहन सहगल

सम्मान मिलने कर बाद रोहन सहगल नर कहा कि “इंस्पायरिंग लीडर्स ऑफ हरिद्वार” के सम्मान से नवाज़े जाने पर अत्यंत गर्व और आभार का अनुभव हो रहा है।

उन्होंने Manzar के संस्थापकों -ऋषभ केशवानी, मनु क्वात्रा और रुपांगी भट्ट को इस शानदार आयोजन के लिए हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि यह कार्यक्रम हरिद्वार के हर वर्ग के लोगों की भागीदारी से सफल हुआ और वास्तव में एक प्रेरणादायक पहल साबित हुआ।

उन्होंने कहा कि ऐसे मंच न केवल स्थानीय प्रतिभाओं को सम्मानित करते हैं, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव के लिए प्रेरणा भी देते हैं।

About The Author