Rohan Sahagal awarded as inspiring leader of Haridwar
Haridwar। भारतीय जानता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रोहन सहगल को हरिद्वार का सबसे इंस्पायरिंग नेता चुना गया है।
यह भी पढ़े – फर्जी फार्मा कंपनी पर लगेगी लगाम, ये कमेटी उखाड़ेगी सबके तंबू
रोहन को “इंस्पायरिंग लीडर्स ऑफ हरिद्वार” के सम्मान से नवाजा गया है।
उन्हें यह सम्मान Manzar द्वारा आयोजित कार्यक्रम में दिया गया है।

सम्मान मिलने कर बाद रोहन सहगल नर कहा कि “इंस्पायरिंग लीडर्स ऑफ हरिद्वार” के सम्मान से नवाज़े जाने पर अत्यंत गर्व और आभार का अनुभव हो रहा है।
उन्होंने Manzar के संस्थापकों -ऋषभ केशवानी, मनु क्वात्रा और रुपांगी भट्ट को इस शानदार आयोजन के लिए हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि यह कार्यक्रम हरिद्वार के हर वर्ग के लोगों की भागीदारी से सफल हुआ और वास्तव में एक प्रेरणादायक पहल साबित हुआ।
उन्होंने कहा कि ऐसे मंच न केवल स्थानीय प्रतिभाओं को सम्मानित करते हैं, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव के लिए प्रेरणा भी देते हैं।
More Stories
Trivendra Singh Rawat ने सीएम धामी को पत्र लिखकर मांग जवाब
Raja Yadav टारजन और मुक्केबाज ने इस मन्नत के साथ उठाई कांवड़
Cm Dhami – छात्रवृत्ति घोटाले मामले की जांच करेगी S I T