On-line application will be started from 15 March for Fincial sport scheme for players in Uttrakhand
खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन 15 मार्च से : रेखा आर्या
बैटरी टेस्ट के जरिए किया जाएगा खिलाड़ियों का चयन
देहरादून। मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना और खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 मार्च से शुरू हो रहे हैं। मंगलवार को खेल मंत्री रेखा आर्या ने यह जानकारी दी।
यहां कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन www.khelouk.in
खेल मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना में 8 वर्ष से 14 वर्ष तक के बच्चों का सेलेक्शन किया जाता है।
यह भी पढ़ें – हरिद्वार में ICC चेयरमैन जय शाह का निजी सचिव पुलिस हिरासत में, खुल गया सारा भेद
इस योजना में प्रदेश के हर जनपद से कुल मिलाकर 150 बालक -150 बालिका खिलाड़ियों का चयन किया जाना है।

इनमें अलग-अलग छह आयु वर्ग बनाए गए हैं और प्रत्येक आयु वर्ग में जनपदवार 25-25 बच्चों का चयन होना है।
खेल मंत्री ने बताया कि चयनित बच्चों को 1500 प्रति माह की दर से आर्थिक सहायता दी जाएगी।
जिससे यह खिलाड़ी अपने खेल के अभ्यास को सुचारू रूप से जारी रख सके। इसके साथ ही 14 वर्ष से अधिक आयु के खिलाड़ियों के लिए खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के आवेदन भी 15 मार्च से ही शुरू हो रहे हैं।

इस योजना में चयनित खिलाड़ियों को ₹2000 प्रति माह के दर से सहायता दी जाएगी।
खेल मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि आवेदन 31 मार्च की शाम 5:00 तक किया जा सकता है। खिलाड़ियों का चयन उनके बैटरी टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के लिए चयन प्रक्रिया 1 से 15 अप्रैल तक और खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के लिए चयन प्रक्रिया 16 अप्रैल से 30 अप्रैल तक जारी रहेगी।
More Stories
उत्तराखंड पत्रकार यूनियन का होली मिलन समारोह में दिखा पत्रकारों में उत्साह
Viral Vedio- ऋषिकुल में रोजा इफ्तारी की वीडियो से मचा बवाल
Haridwar Corridor-युवा नेता ने बस अड्डा शिफ्टिंग का किया विरोध