February 26, 2025

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

 

हरिद्वार। अपनी बेटी के बलात्कारियों को सजा दिलाने के लिए दर दर भटक रही मां के साथ ठगी ने सबको चौंका दिया है।

तीन लाख से भी अधिक की रकम गंवाने के बाद अब मां को हरिद्वार पुलिस से उम्मीद है।

एसएसपी हरिद्वार ने पीड़ित मां को जल्द ही आरोपी को सलाखों के पीछे भेजने का आश्वासन दिया है।

दरअसल पीड़ित मां से ठगी करने वाला आरोपी भीम आर्मी का नेता बताया जा रहा है।

दरअसल मृतका की मां को सरकार की तरफ से दी गई सहायता राशि में से आरोपियों को सजा दिलाने के नाम पर मृतका की माँ से ठगे 03 लाख ,20 हजार रूपये ठग लिए थे।

कप्तान के निर्देश पर थाना बहादराबाद पर प्रभावी धाराओं में दर्ज किया गया मुक़दमा

बहादराबाद क्षेत्रान्तर्गत शांतरशाह बहुचर्चित सामूहिक दुष्कर्म व हत्या प्रकरण से जुड़ा है मामला

दुष्कर्म व हत्या मामले में हरिद्वार पुलिस ने 07 आरोपियों को जेल भेज चुकी है।

बता दे कि थाना बहादराबाद के शांतरशाह क्षेत्र में एक युवती का शव मिला था जिसकी पहचान शांतरशाह निवासी 13 वर्षीय नाबालिग के रूप में हुई थी

नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म व हत्या मामले में नाबालिग के प्रेमी सहित 07 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

सरकार द्वारा मृतका की मां को करीब 08 लाख रुपये का अनुदान सहायता / मुआवजा दिया गया था।

इस बात की भनक लगते ही कई लालची तत्वों की नजर वादिया प्राप्त रकम पर थी।

उत्पीड़न का शिकार बनी मृतका की माता ने थाना बहादराबाद में शिकायती प्रार्थनापत्र देकर बताया कि मुआवजे में धनराशी मिलने के बाद नीरज नाम के व्यक्ति ने उसे यह भरोसा/ झांसा दिलाकर कि वह मामले से जुड़े अपराधी को कड़ी सजा दिलाने की बात कही।

जिस पर उसने 320000/- की रकम ठग ली, पीड़िता ने जब रुपये वापस मांगे तो आरोपी धमकी देने लगा।

थाना बहादराबाद में कथित आरोपी नेता के खिलाफ प्रभावी धाराओं में अभियोग दर्ज कर विवेचना करने के साथ ही आरोपी की तलाश की जा रही है।

About The Author