हरिद्वार। नगर निगम चुनाव मेयर सीट पर तो कसमकस दिख रही है साथ ही कई पार्षदों के मुकाबले बड़े रोमांचक दिखाई दे रहे है।
यह भी पढ़े – क्या शिवालिक नगर में फंस गई है भाजपा की सीट?
इन वार्डों में वार्डों में भी निवर्तमान पार्षदों के अपने पूर्व कार्यकाल में किये कामो को लेकर पब्लिक संतुष्ट जवाब मांगती दिख रही है।
वार्ड के लोग मतदाताओं से वोट डालने से पहले पार्षद के कामो ओर उनपर लगे आरोप का जवाब मांग रहे है।
वार्ड 25 में ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है जंहा पर भाजपा प्रत्याशी एकता गुप्ता का पूर्व कार्यकाल के काम उनपर ही भारी पड़ते दिख रहे है।
बता दे कि इस सीट पर पूर्व कैबिनेट मंत्री के करीबी मयंक गुप्ता की पत्नी एकता गुप्ता भाजपा से और काँग्रेस की नीरज शाह के बीच मुकाबला है।
दरअसल एकता गुप्ता अपने पिछले कार्यकाल के दौरान कामों में धांधली के आरोपों से घिरी हुई दिखाई दी थी जिसको लेकर एक बार फिर भाजपा इस वार्ड में असहज दिखाई दे रही है।
चर्चाओं में चल रहे कुछ सवाल
इंदु एन्क्लेव पार्क में धांधली का आरोप
इंदु इन्क्लेव में पार्क के सौंदर्य करण के लिए एच आर डी ए से करीब 12 लाख रुपए स्वीकृत हुए लेकिन कालोनी वासियों के आरोप है कि यहाँ पूरी राशि खर्च नही हुई। जिसका जवाब वोटर को वोट डालने से पहले पूछना चाहिए।
सिविर लाइन को लेकर बवाल
इंदु इन्क्लेव में ही एकता गुप्ता के कार्यकाल में अमृत योजना के तहत सिविर लाइन डालने को लेकर पार्षद खासी चर्चाओं में रही थी। पहले से ही पड़ी 12 इंच की सिविर लाइन के बदले मोहदया ने 8 इंच की सिविर लाइन डालने की पैरवी की थी जिसपर कालोनी वासियों ने काफी हंगामा भी किया था। जिसका जवाब भी मतदाताओं को पूछना होगा।
यही नही कई और ऐसे मामले है जिनको लेकर पूर्व पार्षद एकता गुप्ता ही नही बल्कि उनके पति मयंक गुप्ता खासे विवादित रहे थे।
जिसको लेकर मयंक गुप्ता से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फ़ोन नही उठाया।
जबकि इस तरह के आरोपों पर काँग्रेस की नीरज शाह कहती है कि जनता सब देख रही है और वह बहुत समझदार है। इसलिए उन्हें उम्मीद है कि मतदाता अपने मत के माध्यम से इसका सही जवाब देंगे।
More Stories
Viral Video – वीडियो के बाद वार्ड 19 का मुकाबला हुआ रोमांचक
नरेंद्र सिंह नेगी के “धर्म धाद” से भाजपा में बौखलाहट
वार्ड नंबर 19 में रोमांचक हुआ मुकाबला, आरोप-प्रत्यारोप तेज