October 18, 2024

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

बड़े खिलाड़ियों के लिए छात्रवृत्ति में मिलेंगे 2000 महीना, तारीख घोषित

Mukhymantri Protsahan Yojana Date declared for sports persone in Uttrakhand

खिलाडियों की खेल प्रतिभा को निखारने के लिए शुतु हुई योजना में खिलाड़ियों के चयन की तारीखों का एलान कर दिया गया है।

खिलाड़ियों के चयन की प्रक्रिया 5 अगस्त से शुरू होने जा रही है। जो 29 अगस्त को खिलाड़ियों को चैक वितरण कर साथ पूरी होगी।

यह भी पढ़े – खिलाड़ियों को ट्रायल पास कर मिलेंगे1500 रुपये महीना

मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के तहत प्रति जनपद से 100 बालक और 100 बालिकाओ का चयन,किया जाएगा। इस योजना के तहत चयनित खिलाड़ियों को प्रतिमाह 2000 रुपए दिए जाएंगे।

हरिद्वार और चमोली जनपद के बालक /बालिकाओ की चयन ट्रायल्स की प्रक्रिया ब्लॉक, नगर निगम ,नगर पालिका स्तर पर 21 अगस्त और जिला स्तर की चयन प्रक्रिया 30 अगस्त से शुरू की जाएगी।

इसके साथ ही जनपद स्तर पर अंतिम चयनित खिलाडियों की सूची का प्रकाशन 7 सितंबर से प्रारंभ होगा और छात्रवृत्ति की राशि के चेक 17 सितंवर को वितरित किए जाएंगे।

 

देहरादून।  मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के तहत खिलाडियों के चयन की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है।

जिसके तहत सभी चयनित खिलाड़ी प्रति माह 2 हजार की राशि प्राप्त करते हैं।

खेल मंत्री रेखा आर्या ने मीडिया को जारी अपने बयान में जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत 14 से 23 वर्ष तक के बालक और बालिकाओ का चयन किया जाता है।

हर जिले से 100 बालक और 100 बालिकाओं को इस योजना का लाभ दिए जाता है।

बताया कि इस वर्ष चयन की प्रक्रिया ब्लॉक, नगर निगम,नगर पालिका स्तर पर 5 अगस्त से शुरू होगी।जबकि जनपद स्तर पर प्रक्रिया 12 अगस्त से प्रारंभ होगी।

जबकि अंतिम चयन सूचियों का जनपद स्तर पर प्रकाशन 19 अगस्त से शुरू होंगे और चयनित खिलाडियों को 29 अगस्त को छात्रवृत्ति के चेक वितरित किये जायेंगे।

खेल मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना खिलाडियों के खेल को आगे बढ़ाने में कारगार साबित हो रही है।

यह एक महत्वकांशी योजना है जो कि ऐसे बच्चो के लिए मददगार सिद्ध हो रही है जो खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं।कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण परिवेश में खिलाडियों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।हमारा प्रयास है कि ग्रामीण स्तर पर भी बच्चे खेल के क्षेत्र में आगे बढ़े।

About The Author