November 21, 2024

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

Ex cm Harish Rawat troll in social media after Loksabha Elections

चुनावी हार के बाद हरीश रावत हो रहे ट्रोल, ‘मिल रही सन्यास लेने की सलाह’

हरिद्वार। “इस बार अपने दामाद को टिकट दिलवा देना”

” आदरणीय रावत जी आपको राजनीतिक सन्यास लेलेना चाहिए जिससे कांग्रेस Ex cm Harish Rawat troll in social media after Loksabha Elections उत्तराखंड में मजबूत हो सके और विधानसभा चुनाव में सरकार बना सके”

” आपने कांग्रेस का सफाया करा कर ही दम लिया”

” घर बैठो अब”

ये हम नही कह रहे ये पूर्व मुख्य मंत्री हरीश रावत के सोशल मीडिया से जुड़े हुए लोग उनकी पोस्ट पर बोल रहे है।

खास खबर तो क्या अभी दूर नहीं हो पाई निशंक की नाराजगी

उत्तराखंड की पांचों सीट हारने के साथ साथ हरिद्वार से उनके बेटे वीरेंद्र रावत को भी करारी हार झेलनी पड़ी है।

Ex cm Harish Rawat troll in social media after Loksabha Elections लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद बेटे की हार से हताश हरीश रावत ने सोशल मीडिया में उत्तराखंड की पांचों सीट गवाने के बाद दर्द क्या बयां किया तो उनके सोशल मीडिया हैडल से जुड़े उनके फॉलोअर ने उन्हें सोशल मीडिया में ट्रोल करना शुरू कर दिया।

उनके चाहने वालो ने इस चुनाव में कांग्रेस की बजाय उनके परिवार के हारने की बात कहते हुए कुछ ने उन्हें संस्यास लेने तक की सलाह दे डाली।

सोशल मीडिया से अलग हरिद्वार से भाजपा सांसद त्रिवेंद्रEx cm Harish Rawat troll in social media after Loksabha Elections रावत ने भी हरीश रावत पर तंज कसते हुए कहा की जो होता है अच्छे के लिए होता है”

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इस चुनाव में उत्तराखंडियत की सोच पर गहरा घाव देने की बात लिखते हुए राज्य में राजनीतिक स्थिरता बनी रहनी की बात कही।

About The Author