उत्तरकाशी – जिले में तड़के सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए।
टनल हादसे से अभी उत्तरकाशी पार भी नही पा पाया था की भूकंप के झटके ने सभी को एक बार फिर दहशत में डाल दिया।
खास खबर उत्तरकाशी टनल हादसे में विदेशों से ली जा रही है मदद
जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी-जिला मुख्यालय , तहसील मोरी, पुरोला, बड़कोट क्षेत्र में रात 2 बजकर 2 मिनट पर भूकम्प के झटके किये गये महसूस।
भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.1 मापी गई ।
भूकंप का केंद्र बिंदु – तहसील मोरी अन्तर्गत सांकरी के सिंगतुर रेंज वन क्षेत्र में बताया जा रहा है।
देर रात आए भूकंप से जिले में किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है।।


More Stories
Uttrakhand Sthapana Diwas – योग सत्र में दिखा युवाओं का जोश
Patanjali University – दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति ने पदक विजेताओं को किया सम्मानित
Red Run Marathon उत्तराखंड की बेटी ने नागालैंड में रचा इतिहास