May 4, 2024

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

Earthquake in badkot uttarkashi range

भूकंप के झटको से सहम उठा उत्तरकाशी, जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं

उत्तरकाशी – जिले में तड़के सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए।

टनल हादसे से अभी उत्तरकाशी पार भी नही पा पाया था की भूकंप के झटके ने सभी को एक बार फिर दहशत में डाल दिया।

खास खबर उत्तरकाशी टनल हादसे में विदेशों से ली जा रही है मदद 

जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी-जिला मुख्यालय , तहसील मोरी, पुरोला, बड़कोट क्षेत्र में रात 2 बजकर 2 मिनट पर भूकम्प के झटके किये गये महसूस।

Earthquake in badkot uttarkashi rangeभूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.1 मापी गई ।

भूकंप का केंद्र बिंदु – तहसील मोरी अन्तर्गत सांकरी के सिंगतुर रेंज वन क्षेत्र में बताया जा रहा है।

देर रात आए भूकंप से जिले में किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है।।

About The Author