Bjp mandal vice President suspended due to anti party activities
हरिद्वार — भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष संदीप गोयल ने प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर कनखल मण्डल उपाध्यक्ष दिनेश कालरा को पार्टी से निलंबित कर दिया है। फोन पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगा है। आपको बता दें कि दिनेश कालरा के गोदाम से विधानसभा चुनाव में शराब बरामद होने के बाद चर्चाओं में आए थे । आरोप भले ही पार्टी विरोधी गतिविधियों का हो लेकिन चर्चा गुरुवार को मुख्यमंत्री के लक्षण दौरे से जोड़कर हो रही है।
माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लक्सर क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के दौरे के दौरान नेताओं के साथ ली गई फोटो पर मुख्यमंत्री व संजय गुप्ता को लेकर सोशल मीडिया पर अनर्गल बयानबाजी की गई। जिसे दिनेश कालरा की आईडी से पोस्ट किया गया था। पोस्ट पर कई तरह के कमेंट भी आए जिसमें “बारिश के साथ नदियों में खनन का माल भी आ गया है” ,”एक टिप्पणी में लिखा गया था कि एक ‘हारा’ दूसरे ‘हारे’ हुए को निरीक्षण करा रहा है” माना जा रहा है कि हिंदी कमेंट और टिप्पणियों के चलते दिनेश कालरा पर गाज गिराई गई।


More Stories
Uttrakhand Sthapana Diwas – योग सत्र में दिखा युवाओं का जोश
Patanjali University – दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति ने पदक विजेताओं को किया सम्मानित
Red Run Marathon उत्तराखंड की बेटी ने नागालैंड में रचा इतिहास