ऋषिकेश – धाकड़ धामी का धाकड़ एक्शन, पहाड़ की बेटी के हत्या आरोपी के रिसोर्ट पर चला बुलडोजर
रिसोर्ट जिसमे अंकिता भण्डारी काम करती थी उसके हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के बाद उस उसे ध्वस्त कर दिया गया.
देर रात जनपद पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर विधानसभा के अंकिता के आरोपी के रिजार्ट पर चला बुलडोजर पहली बार उत्तराखंड में किसी आरोपी के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर।
देर रात हुइ इस कार्यवाही में अवैध रिसोर्ट को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया है.
इसके आलावा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के समस्त रिज़ार्ट की जाँच करने के निर्देश ज़िलाधिकारियों को दिए हैं।
साथ ही साथ जो रिज़ार्ट अवैध बने हैं या अवैधानिक रूप से संचालित हैं उनके विरुद्ध तत्काल आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
प्रदेश भर में स्थित होटल/रिज़ार्ट/गेस्ट हाउस आदि में कार्य करने वाले कर्मचारियों से भी उनकी स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की जाए।
शिकायतों को गम्भीरता से लिया जाए।
More Stories
Haridwar stampede – चंडी देवी का पैदल रास्ता होगा वन वे!
मनसा देवी मंदिर और चंडी देवी मंदिर में होगी व्यवस्थाओं को लेकरअहम बैठक
Kanvad Mela – सकुशल संपन्न होने DM Haridwar और SSP हुए सम्मानित