श्रीनगर गढ़वाल- एनएच 58 पर कीर्तिनगर बछेलीखाल के समीप टेंकर खाई में गिरा, एक की मौत
पानीपत से तारकोल लेकर कीर्ति नगर आ रहा था टेंकर।
चौकी बछूेलीखाल के पास अचानक ब्रेक फेल होने की वजह से अनियंत्रित होकर डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में गिरा टेंकर।
इस दौरान सड़क पर खड़ी वैगनआर भी टेंकर के साथ नीचे गहरी खाई में जा गिरी।
टेंकर में सवार हेल्पर ने किसी तरह कूदकर जान बचाई, लेकिन चालक की मौके पर ही मौत।
More Stories
इस युवा नेता को मिला “इंस्पायरिंग लीडर्स ऑफ हरिद्वार” अवार्ड
Ambedkar Jayanti-संविधान के खिलाफ षड्यंत्र रच रही सरकार-चौधरी
पाकिस्तान को लेकर अखाड़ा परिषद अध्यक्ष के बड़े बोल- “2031 तक बदल जायेगा नक्शा…”