December 22, 2024

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

Young men dead body recoverd by sirf from dakpathar

Young men dead body recoverd by sirf from dakpathar

नहर में डूबा किशोर, SDRF ने चलाया रेस्क्यू अभियान

देहरादून – डाकपत्थर शक्ति नहर में डूबा 19 वर्षीय किशोर, एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस ने किया शव बरामद।

11 मई को चौकी डाकपत्थर द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचना मिली कि डाकपत्थर शक्ति नहर में एक 19 वर्षीय किशोर डूब गया है।

जिसकी सर्चिंग हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता

है।

सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ पोस्ट डाकपत्थर से  रेस्क्यू के लिए रवाना हुई।

एसडीआरएफ टीम द्वारा उक्त किशोर की सर्चिंग हेतु राफ्ट व डीप डाइवर्स की सहायता से सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।

डीप डाइवर द्वारा 25 से 30 फीट गहराई में जाकर उक्त किशोर के शव खोज निकाला।

किशोर नाम वेदांक जोशी पुत्र राजेंद्र जोशी उम्र 19 वर्ष निवासी तहसील चकराता का बताया जा रहा है।

About The Author