December 23, 2024

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

Uttrakhand Congress mla will do secret meeting

Uttrakhand Congress mla secret meeting

Uttrakhand Congress -नाराज विधायक करेंगे गुप्त मीटिंग, लेकिन सबको पता है

Uttrakhand Congress-तस्वीरें बयां कर रही नए निजामों की स्थिति।

सोशल मीडया पर viral हो रही इस पिक्चर से नए नेता प्रतिपक्ष की स्थिति का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है।

हो भी क्यों न uttrakhand congress में नई ताजपोशी को लेकर विधायको के सुर बागी हो गए है।

Uttrakhand Congress mla will do secret meeting
Uttrakhand Congress mla secret meeting

बुधवार को एक गुप्त बैठक कर किसी बड़े फैसले पर एक मत हो सकते है।

करीब 8 विधायक जिसमके 5 कुमाऊँ से तो 3 गढ़वाल से बताए जा रहे है।

देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस में नए प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बनाये जाने के बाद उबाल दिखाई दे रहा है।

नाराजगी इस कदर है कि कांग्रेसी विधायको में बगावती सुर तेज हो गए है। बताया जा रहा है कि बुधवार को करीब एक दर्जन विधायक गुप्त बैठक करने जा रहे है।

नाराज तो नेता प्रतिपक्ष ना बनाए जाने ने नाराज प्रीतम सिंह ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर कई सवाल खेड़े किए हैं।

उत्तराखंड कांग्रेस में दो धड़े इस वक्त काम कर रहे हैं एक का नेतृत्व प्रीतम सिंह और दूसरे का नेतृत्व हरीश रावत कर रहे हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि कांग्रेस कि 2022 में चुनावी हार पार्टी गुटबाजी का नतीजा है।

रिपोर्ट में साफ कहा गया कि हरीश रावत, प्रीतम सिंह समेत कई गुट बन गए। जिनकी गुटबाजी के चलते कांग्रेस सत्ता में नहीं आई।

Pritam Singh ने इस रिपोर्ट पर बड़ा बयान दिया हैं प्रीतम सिंह ने साफ तौर पर किसी गुटबाजी से इंकार किया हैं।

उनके अनुसार पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं थी और ना ही वो किसी गुटबाजी में शामिल रहे।

उनके अनुसार कोई इसे साबित कर दें तो मैं विधायकी से इस्तीफा दें दूंगा।

प्रीतम सिंह के बाद अब करीब दर्जन भर विधायक नाराज बताए जा रहे है।

चर्चा है कि बुधवार को नाराज विधायको की एक गुप्त बैठक होने जा रही है, चर्चा तो यंहा तक है कि वे इस नाराजगी के में पार्टी तक छोड़ सकते है।

वहीं प्रीतम सिंह के बयान और विधायकों की नाराजगी पर नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने कहा कि उनको इस बात की कोई जानकारी नहीं है।

About The Author