हरिद्वार में सीएम धामी का एक ओर अलग ही अन्दाज दिखाई दिया।
Ram Katha में प्रतिभाग करने के लिए पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार में थे।
मोरारी बापू की रामकथा में सीएम धामी ने मोरारी बापू को कुछ अलग ही अंदाज में प्रणाम किया।
जिसे देख न केवल Morari Bapu चकित थे अपितु वंहा मौजूद सभी लोग ढंग थे।
दरअसल सीएम मोरारी बापू को लगभग पूरी तरह दंडवत होकर प्रणाम किया।
सीएम का यही प्रणाम करने का तरीका सबके लिए चर्चा का विषय था।
हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को हरिद्वार पतंजलि योगपीठ में मोरारी बापू की कथा सुनने हरिद्वार पहुँचे।
‘श्री रामकथा’ में मुख्यमंत्री धामी ने मोरारी बापू एवं पतंजलि योगपीठ के संस्थापक स्वामी राम देव का आभार जताया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मानवजाति में कथा श्रवण का सौभाग्य हर किसी को नहीं मिल पाता, जिन्हें मिलता है,
वे बड़े भाग्यशाली होते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कथा श्रवण से मोक्ष मार्ग प्राप्त होता है।
उन्होंने कहा कि मोरारी बापू की कथा सुनने का उन्हें दूसरी बार सौभाग्य प्राप्त हुआ है
इससे पूर्व कई वर्षों पहले वे अल्मोड़ा स्थित डोल आश्रम में भी कथा श्रवण कर चुके हैं।
इस दौरान पतंजलि योगपीठ के संस्थापक स्वामी रामदेव , आचार्य बालकृष्ण एवं बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

More Stories
पहाड़ मैदान के मुद्दे पर राजनीति करने वाले नेताओं को सबक सिखाने की तैयारी
Uttrakhand Sthapana Diwas – योग सत्र में दिखा युवाओं का जोश
Patanjali University – दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति ने पदक विजेताओं को किया सम्मानित