देहरादून। उत्तराखंड में देर से आफिस आने वालों के लिए बुरी खबर, होगी सख्त कार्यवाही।
जी हां सोमवार को सख्त मोड़ में दिखाई दिए सीएम पुष्कर सिंह धामी।
उन्होंने मुख्य सचिव को निर्देश दिया कि जो लोग देर से आफिस आ रहे है उनपर सख्त कार्यवाही करें।
यही नही सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य सचिव को निर्देश देते हुुके कहा कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी समय पर ऑफिस पहुंचे।
समय पर कार्यालय न आने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर सख्त कारवाई की जाय।
जनता एवं जन प्रतिनिधियों के फोन अवश्य रिसीव करें। यदि किसी वजह से फोन रिसीव न कर पायें तो कॉल बैक जरूर करें।


More Stories
Amit Shah के हरिद्वार दौरे पर यातायात प्लान में रहेगा बदलाव
Tulsi Manas Mandir स्वामी अर्जुन पूरी पंचतत्व में विलीन, संतों ने किया नमन
Makar Sankranti – उत्तरैणी कौथिग में पहाड़ी गीतों पर जमकर थिरके लोग