रुड़की(अरुण शर्मा)। पिछले 7 दिन से SDRF का GANGNAHAR में चल रहे रेस्क्यू अभियान को कामयाबी मिल गई।
7 दिन पहले गंगनहर में डूबे NAGALAIND के युवक का शव बरामद कर लिया गया है।
शव बरामद करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।
आपको बता दे कि 7 दिन पहलर NAGALAIND के युवक GANGNAHR में डूब गया था।
स्थानीय पुलिस की लाख कोशिश के बाद भी सजीव को बरामद नही किया जा सका था।
गंगनहर में नहाने के लिए गया था, गंगनहर में नहाते समय उक्त युवक पानी के तेज बहाव के चपेट में आने से संभल नही पाया व बह गया।
एसडीआरएफ की डीप डाइविंग टीम द्वारा मय रेस्क्यू उपकरणों विगत 07 दिनों से घटनास्थल पर उक्त युवक की गहन सर्चिंग की जा रही थी।
एसडीआरएफ टीम द्वारा पुनः सर्चिंग के दौरान उक्त युवक अनोखा उम्र 17 वर्ष निवासी नागालैंड के शव को बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया।
More Stories
Paryagraj Mahakumbh – मेले में उत्तराखंड को मिली निःशुल्क भूमि, होगा फायदा
निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में उमड़ा जनसैलाब
कोटद्वार के युवाओं के लिए खुशखबरी, 29 दिसंबर को लगेगा रोजगार मेला