December 23, 2024

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

Uttrakhand police won three medals in water sports

उत्तराखंड पुलिस का वाटर स्पोर्ट्स में जलवा जीते कई पदक

देहरादून . उत्तराखंड पुलिस की वाटर स्पोर्ट्स टीम ने जीते भोपाल में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 3 पदक

उत्तराखंड पुलिस वाटर स्पोर्ट्स टीम द्वारा 10 वीं राष्ट्रीय ड्रैगन बोट रेसिंग(ICF) प्रतियोगिता 2022 में एक स्वर्ण व दो रजत सहित कुल 3 पदक प्राप्त कर कीर्तिमान स्थापित किया गया है।

भोपाल में 19 मई से 22 मई 2022 तक आयोजित इस प्रतियोगिता में 21 राज्यों की टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया था।

उत्तराखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए पुलिस वाटर स्पोर्ट्स टीम द्वारा प्रतियोगिता में

500 मीटर पुरुष वर्ग में एक स्वर्ण पदक, 2000 मीटर पुरुष वर्ग में एक रजत पदक एवं 2000 मीटर महिला/ पुरुष वर्ग में एक रजत पदक जीते गए।

इस प्रतियोगिता हेतु प्रयुक्त की जाने वाली विशिष्ट प्रकार की बोट उत्तराखंड में

उपलब्ध ना होने के कारण उत्तराखंड की वाटर स्पोर्ट्स टीम द्वारा आयोजकों द्वारा उपलब्ध कराई गई

बोट एवं किराए के चप्पुओं द्वारा प्रतियोगिता में विजय हासिल कर राज्य एवं उत्तराखंड पुलिस को गौरवान्वित किया गया है।

टीम कोच राजीव कुमार के पर्यवेक्षण में 11 सदस्यीय टीम के खिलाड़ी मोहम्मद जावेद, नितेश पँवार, दीपक मेहता, दिनेश सकलानी,

कैलाश चंद्र, सुनील कुमार, गोविंद कुमार, आशीष कुमार सुनील कुमार एवं शुभम कुमार द्वारा भोपाल में इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त किए गए।

उक्त पुलिस वाटर स्पोर्ट्स टीम द्वारा 40 वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार के अधिकारियों के पर्यवेक्षण में सोलानी पार्क गंग नहर रुड़की में उक्त प्रतियोगिता की तैयारी की जा रही थी।

हरिद्वार पहुंचने पर वाहिनी के सेनानायक ददनपाल, उप सेनानायक सुरजीत सिंह पँवार,

शिविरपाल  राजपाल सिंह रावत, सूबेदार मेजर विक्रम सिंह भंडारी आदि अधिकारियों द्वारा टीम का भव्य स्वागत किया गया एवं पदक विजेताओं को बधाई दी गई।

उत्तराखंड पुलिस की यह वाटर स्पोर्ट्स टीम अब जून माह में जम्मू कश्मीर में 500 मीटर राष्ट्रीय रोइंग चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेगी।

सेनानायक श्री ददनपाल द्वारा टीम के खिलाड़ियों को सभी आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का आश्वासन देते हुए उन्हें अग्रिम प्रशिक्षण हेतु सोनाली पार्क रुड़की रवाना किया गया।

About The Author