December 23, 2024

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

uttrakhand government Strict on those who collect more from pilgrims

uttrakhand government Strict on those who collect more from pilgrims

यात्रा मार्ग पर यात्रियों से अधिक वसूली करने वालों पर सख्त सरकार

देहरादून। उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज दुबई दौरे से वापस आ गए हैं।

उत्तराखंड पहुंचने के बाद पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने सुखद एवं सुरक्षित चारधाम यात्रा के लिए यात्रियों से अपील की है।

उन्होंने कहा कि चारधाम आने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा सुखद एवं सुरक्षित हो सके,

इसके लिए विभिन्न धामों की वहन क्षमता के अनुरूप पंजीकरण की सीमा तय की गई है।

तीर्थयात्री पंजीकरण की उपलब्धता की जांच करने के बाद ही यात्रा करें।

इसके साथ ही सभी यात्रियों को चारधाम यात्रा के दौरान हेल्थ एडवाइजरी के पालन करने की भी सतपाल महाराज ने हिदायत दी है।

उन्होंने कहा कि पर्यटन विभाग ने प्रदेश में तीर्थयात्रियों के रजिस्ट्रेशन की एक निश्चित सीमा निर्धारित की है।

बिना पंजीकरण के चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों को ऋषिकेश से आगे जाने की इजाजत नहीं होगी।

तीर्थयात्री पंजीकरण कराने के बाद नियत तारीख पर ही यात्रा शुरू करने के लिए उत्तराखंड आएं।

पंजीकरण के बाद ही रहने के लिए होटल बुकिंग करें।

चारधाम यात्रा के दौरान यात्रियों से निर्धारित दरों से अधिक धनराशि की वसूली की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए

प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने ऐसे लोगों पर अधिक वसूली करने वालों पर कठोर कार्रवाई करने के आदेश अधिकारियों को दिए हैं।

About The Author