December 3, 2024

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

sdrf and ndrf joint rescue opration in tehari

sdrf and ndrf joint rescue opration in tehari

दलदल में फंसे व्यक्ति को निकालने में SDRF-NDRF ने 4 घंटे बहाया पसीना

दलदल में फंसा व्यक्ति, पुलिस ने किया सफल रेस्क्यू

टिहरी। झील के दलदल में एक व्यक्ति फंसा गया था जिसे निकालने को sdrf आपदा उपकरण के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुए।

Sdrf ने पाया कि एक व्यक्ति झील के बीच में गर्दन तक दलदल में फंसा हुआ था।

धरासू पुलिस, एस0डी0आर0एफ0, NDRF व स्थानीय लोगों की संयुक्त टीम द्वारा तत्काल रेस्क्यू कार्य प्रारंभ किया गया।

करीब 4 घंटे का कठिन रेस्क्यू चलाकर दलदल में फंसे व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

व्यक्ति से पूछताछ करने पर उस व्यक्ति ने अपना नाम युद्धवीर चंद्र रमोला पुत्र निवासी ग्राम बड़ी मणि तहसील चिन्यालीसौड़ जिला उत्तरकाशी उम्र 47 वर्ष बताया।

व्यक्ति को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ में लाया गयाl पुलिस के तत्काल रेस्क्यू कार्य की स्थानीय लोगों द्वारा सराहना की गई।

About The Author