उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में पुलिस कर्मियों ने जमकर खेली होली।
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून, हरिद्वार ओर उधम सिंह नगर में police वालों की होली की रंगबिरंगी तस्वीरे देखने को मिली।
कंही पुलिस कर्मी होली की मस्ती में झूमते दिखे तो कंही गुलाल की महक से थाने महके हुए दिखाई दिए।
यू कहे कि हर समय तनाव में रहने वाले पुलिस कर्मियों ने जमकर होली का लुफ्त उठाया।
Police personnle ही नही अधिकारी भी उनके साथ जमकर होली खेलते हुए दिखे।
शांतिपूर्ण होली मनवाने के बाद आज पुलिस वालों ने जमकर होली खेली।
पुलिसकर्मी हमारी होली को शकुशल मनाने के लिए अपना त्योहार छोड़ कर सुरक्षा में लगे रहते है और एक दिन बाद पुलिसकर्मी होली का त्योहार मनाते है।
पुलिस के इन जवानों ने पुलिस लाइन में जमकर होली खेली अबीर गुलाल हरा गुलाबी नीला पीला रंग लगाकर ढोल नगाड़े बजाकर जमकर होली खेली।
पुलिस वालों ने नागिन डांस भी किया। कल जो चाह कर भी होली नही खेले क्योकि उनको हमारी सुरक्षा की जिम्मेदारी थी उनको हमारी चिंता थी।
आपको बता दे कि बरेली अतिसंवेदनशील जगहों में शुमार है। यही बजह से जिले के तमाम पुलिस अधिकारी और कर्मी होली को सकुशल ढंग से पूर्ण करने के लिए जी तोड़ मेहनत करते है।
कल जब हमारी होली शकुशल पूर्ण करा कर आज वह सभी होली खेल रहे है। वही तमाम अधिकारी भी शामिल हुए और एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं देकर गले मिलकर जमकर रंग लगाया और होली खेली।
More Stories
Viral Video -उत्तराखंड में फिर सामने आया थूक कांड का एक और वीडियो
Viral Video – बिजली के कनेक्शन काटने को लेकर हो गई हाथापाई
बहादराबाद Industrial Area में ड्रग्स विभाग की कार्रवाई