The Kashmir File के बाद अब Ram Janm Bhumi पर फ़िल्म बनने की तैयारी हो रही है।
इसको लेकर काम भी शुरू हो गया है, अयोध्या में संतो के आशीर्वाद के साथ इसकी शुरुआत की गई।
कश्मीर फाइल्स के बादश्रीराम जन्मभूमि राम मंदिर आंदोलन पर आधारित ऐतिहासिक पहलुओं पर बन रही है फीीीम।
भगवान राम का गुणगान करती इस फीचर फिल्म को बनाने के लिये उड़ान एंटरटेनमेन्ट आगे आया है।
Udhan Entertainment बैनर तले निर्माता निर्देशक एल काँटेस प्रड्यूसर संजय दुबे, पंकज शुक्ल, रवि कांत ब्यास इसमें सहयोगी की भूमिका में होंगे।
श्रीराम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के आवास पर फ़िल्म का प्रोमो उदघाटन किया गया।
आचार्य सत्येंद्र दास व निर्मोही अखाड़े के महन्थ दिनेन्द्र दास सहायक पुजारी प्रदीप दास की उपस्थित रहे।
फ़िल्म की सफलता के लिए सन्तों महन्थों के द्वारा फ़िल्म की पूरी टीम को आशीर्वाद दिया गया
More Stories
Teerth Seva Nyas के शिविर में जुटे देश के कई राज्यों के प्रशिक्षु
मनसा देवी मंदिर और चंडी देवी मंदिर में होगी व्यवस्थाओं को लेकरअहम बैठक
Uttrakhand Police मुर्गी फार्म में चल रही MDMA ड्रग्स फैक्टरी का भंडाफोड़