राजस्थान। गिरवर नाथ घाम मन्दिर मै देर शाम तक भंडारे का भक्त प्रसाद ग्रहण करते रहे।
एक जनवरी से 10 फरवरी तक 40दिन का बाबा नन्दलाल महाराज का चिलिया पूरा हुआ।
शुक्रवार को सुबह से मन्दिर मै चल रहे रामायण पाठ करने वालो मे पंडित अरुण शर्मा, अशोक कुमार शर्मा, अशोक कुमार, नितिन श्रोत्रिय शामिल रहे।
खास खबर – बाबा नंदलाल की 40 दिन की कठोर तप का राज
शनिवार को प्रातः रामायण समापन कर हवन यज्ञ भंजन कीर्तन भगवान शिव गुणगान श्री कृष्ण भंजन राम भजन हनुमान चालीसा पाठ कर भगवान को मन्दिर मे भोग लगाकर भण्डारा प्रसाद वितरण किया गया।
जिसमे सेकड़ो लोगो ने प्रसाद ग्रहण कर बाबा नन्दलाल महाराज का पुष्प वर्षा कर ढ़ोल नगाड़े बजाकर आशीर्वाद लिया
सूखा सिंह भक्त के द्वारा महाराज के आशीर्वाद से दोनों बेटों के विदेश जाने पर मन्दिर मे ढ़ोल बाजे बजाकर खुशियाँ मनाई व अपने गुरु से परिवार सहित आशीर्वाद लिया।
वही एक भक्त को पुत्र प्राप्त होने पर गुरु को एक सोने की अंगूठी उपहार स्वरूप भेट किया।
मन्दिर मै प्रति वर्ष 2 भंडारे श्री कृष्णा जन्मआष्ट्मी, गणेश महोत्सव, बरसाने की होली गोवर्धन पूजा फूलो की होली बड़े धूम धाम के साथ मनाया जाता है।
भंडारे मै सेवा करने वाले मै राजकुमार सोनी, तुषार सोनी,नितिन श्रोत्रिय,हरिचंद वर्मा, ललित मोहन शर्मा, अंकित शर्मा, अमर वर्मा, राकेश जैन, मोहित जैन, लखविंदर सिंह, मोनू खिवा, बलकार सिंह गिल, टीटू,सोनू खिवा,
पारस शर्मा, सोनू शर्मा, पवन कुमार, कुन्दन,राजबहादुर श्रीवास्तव, मनोज सतीजा, शेरू सतीजा, अजय वर्मा, सन्नी गिल,अशोक कुमार शर्मा,कमल खड़का,सन्नी सतीजा,डोली गिल, परमजीत कौर,करिश्मा शर्मा, सिमरन, सिम्मी, पूजा,सरबजीत कौर,नीलम शर्मा, बेबी, आदि उपस्थिति रहे
More Stories
बाघ ने हाथी को 3 दिन तक इतना दौड़ाया कि हो गई मौत
Paryagraj Mahakumbh – मेले में उत्तराखंड को मिली निःशुल्क भूमि, होगा फायदा
धर्म संसद हुई रद्द अब यति करेंगे पैदल यात्रा