278 SSB Cadet’s passing out pered at Shrinagar Garhwal
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज श्रीनगर में केंद्रीयकृत प्रशिक्षण केंद्र सशस्त्र सीमा बल का दीक्षांत समारोह में प्रतिभाग किया।
इस दौरान नव प्रशिक्षुओं का दीक्षांत समारोह धूमधाम से मनाया गया।
मख्यमंत्री ने सलामी के उपरांत पासिंग आउट परेड का निरीक्षण भी किया। आयोजित परेड में 278 प्रशिक्षण प्राप्त जवानों ने शपथ ग्रहण की।
सशस्त्र सीमा बल के दीक्षांत समारोह में ओवरऑल बेस्ट प्रशिक्षु पुरस्कार सचिन सैनी को दिया गया।
आंतरिक प्रशिक्षण का पुरस्कार शुभम तिवारी को दिया गया।
278 जवानो में बिहार से 94, उत्तर प्रदेश से 74, मध्यप्रदेश से 44, उत्तराखंड से 24, राजस्थान 21, जम्मू कश्मीर 20,
दिल्ली से 01 जवानों ने 44 सप्ताह के प्रशिक्षण के बाद आज देश सेवा की शपथ ली।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त जवान भारतीय सीमा सशस्त्र बल का हिस्सा बन चुके हैं।
उन्होंने सभी प्रशिक्षुओं को बधाई देते हुए कहा कि तन,मन व धन से देश की रक्षा करें।
सीमा पर रहने वाले देश के नागरिक भी सुरक्षाबलों के समान ही एक प्रहरी के रूप में अपना दायित्व निभाते हैं।
More Stories
Viral Video -उत्तराखंड में फिर सामने आया थूक कांड का एक और वीडियो
Viral Video – बिजली के कनेक्शन काटने को लेकर हो गई हाथापाई
बहादराबाद Industrial Area में ड्रग्स विभाग की कार्रवाई