Uttrakhand Sthapana Diwas राज्य स्थापना दिवस के 25 वर्ष के रजत जयंती कार्यक्रम में योग अभ्यास में दिखा युवाओं का जोश
नमामि गंगे घाट चंडीघाट पर आयुष एवं आयुष शिक्षा विभाग उत्तराखंड के द्वारा आयुर्वेदिक यूनानी और होम्योपैथी विभाग के संयुक्त तत्वाधान में हुआ आयोजन
जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉक्टर स्वास्तिक जैन के सफल निर्देशन मे हुआ आयोजन
हरिद्वार। चंडीघाट के नमामि गंगे घाट पर आयोजित योगा सत्र में करीब 200 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।
योगा सत्र की अध्यक्षता स्वामी अनंतानंद महाराज ने की जबकि
अति विशिष्ट अतिथि के रूप में
यह भी पढ़ें – अग्निवीर बनने की इक्क्षा रखने वाले युवाओं के लिए राज्य सरकार की शानदार पहल
स्वामी निखिलानंद महाराज लकुलीश योग आश्रम हरिद्वार ने अप आ आशीर्वाद साधकों को दिया।
विशिष्ट अतिथि योगी रजनीश अध्यक्ष ओम आरोग्यम योग मंदिर हरिद्वार तथा अतिथि के रूप में ममता जिला कार्यवाहिका राष्ट्र सेविका समिति हरिद्वार द्वारा किया गया.
Uttrakhand Sthapana Diwas में साधना सिंह निदेशक संयोग रिजूवनेशन देहरादून के द्वारा एक योग नृत्य भी प्रस्तुत किया गया
कार्यक्रम का संचालन डॉ घनेन्द्र वशिष्ठ नोडल अधिकारी राष्ट्रीय आयुष मिशन के द्वारा किया गया
योगाभ्यास कु अदिति, प्रतिभा, निशा भट्ट एवं निकुंज उपाध्याय के द्वारा कराया गया
जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉक्टर स्वास्तिक जैन ने सभी का धन्यवाद देते हुए कहा कि आयुष विभाग के आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में प्रतिदिन योग अनुदेशकों के द्वारा योग सत्र का आयोजन किया जाता है।
जिससे कि ग्रामीण परिवेश में लोग बहुत ज्यादा लाभान्वित हो रहे हैं।
इस सत्र में डॉ भास्कर, डॉ अश्विनी, डॉ विकास दुबे, डॉ सुष्मिता, डॉ नावेद, डॉ विकास जैन, डॉ प्रदीप, डॉ दीक्षा, नागेश्वर उनियाल, प्रकाश उनियाल,
राजेंद्र मिश्र,नवीन, दीपिका अंजना धनौला शेफाली विनय विनीत मुनीराम विक्रम ने कार्यक्रम में सहयोग किया।
राष्ट्रीय सेविका समिति की की तरुणी प्रमुख प्राची गुप्ता के द्वारा अपने सदस्यों के साथ योगाभ्यास में प्रतिभाग किया.


More Stories
Patanjali University – दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति ने पदक विजेताओं को किया सम्मानित
Red Run Marathon उत्तराखंड की बेटी ने नागालैंड में रचा इतिहास
तीन दिन रहेगी हरिद्वार में उत्तराखंड जयंती उत्सव की धूम