November 2, 2025

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

Uttrakhand Sthapana Diwas – योग सत्र में दिखा युवाओं का जोश

Uttrakhand Sthapana Diwas  राज्य स्थापना दिवस के 25 वर्ष के रजत जयंती कार्यक्रम में योग अभ्यास में दिखा युवाओं का जोश

नमामि गंगे घाट चंडीघाट पर आयुष एवं आयुष शिक्षा विभाग उत्तराखंड के द्वारा आयुर्वेदिक यूनानी और होम्योपैथी विभाग के संयुक्त तत्वाधान में हुआ आयोजन

जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉक्टर स्वास्तिक जैन के सफल निर्देशन मे हुआ आयोजन

हरिद्वार। चंडीघाट के नमामि गंगे घाट पर आयोजित योगा सत्र में करीब 200 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।

Yoga Sessions organised on Uttrakhand Sthapana Diwas योगा सत्र की अध्यक्षता स्वामी अनंतानंद महाराज ने की जबकि


अति विशिष्ट अतिथि के रूप में

यह भी पढ़ें – अग्निवीर बनने की इक्क्षा रखने वाले युवाओं के लिए राज्य सरकार की शानदार पहल

 

स्वामी निखिलानंद महाराज लकुलीश योग आश्रम हरिद्वार ने अप आ आशीर्वाद साधकों को दिया।

Yoga Sessions organised on Uttrakhand Sthapana Diwas विशिष्ट अतिथि योगी रजनीश अध्यक्ष ओम आरोग्यम योग मंदिर हरिद्वार तथा अतिथि के रूप में ममता जिला कार्यवाहिका राष्ट्र सेविका समिति हरिद्वार द्वारा किया गया.

Uttrakhand Sthapana Diwas में साधना सिंह निदेशक संयोग रिजूवनेशन देहरादून के द्वारा एक योग नृत्य भी प्रस्तुत किया गया

कार्यक्रम का संचालन डॉ घनेन्द्र वशिष्ठ नोडल अधिकारी राष्ट्रीय आयुष मिशन के द्वारा किया गया

योगाभ्यास कु अदिति, प्रतिभा, निशा भट्ट एवं निकुंज उपाध्याय के द्वारा कराया गया

Yoga Sessions organised on Uttrakhand Sthapana Diwas जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉक्टर स्वास्तिक जैन ने सभी का धन्यवाद देते हुए कहा कि आयुष विभाग के आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में प्रतिदिन योग अनुदेशकों के द्वारा योग सत्र का आयोजन किया जाता है।

जिससे कि ग्रामीण परिवेश में लोग बहुत ज्यादा लाभान्वित हो रहे हैं।

इस सत्र में डॉ भास्कर, डॉ अश्विनी, डॉ विकास दुबे, डॉ सुष्मिता, डॉ नावेद, डॉ विकास जैन, डॉ प्रदीप, डॉ दीक्षा, नागेश्वर उनियाल, प्रकाश उनियाल,

Yoga Sessions organised on Uttrakhand Sthapana Diwas राजेंद्र मिश्र,नवीन, दीपिका अंजना धनौला शेफाली विनय विनीत मुनीराम विक्रम ने कार्यक्रम में सहयोग किया।

राष्ट्रीय सेविका समिति की की तरुणी प्रमुख प्राची गुप्ता के द्वारा अपने सदस्यों के साथ योगाभ्यास में प्रतिभाग किया.

About The Author