देहरादून- गणतन्त्र दिवस 26 जनवरी के अवसर पर उत्तराखण्ड होमगार्ड्स विभाग के अधिकारियों तथा
कर्मचारियों को विशिष्ट एवं सराहनीय सेवा हेतु राष्ट्रपति का गृह रक्षक पदक प्रदान किया गया है।
राष्ट्रपति विशिष्ट सेवा गृह रक्षक पदक
1- अमिताभ श्रीवास्तव, डिप्टी कमाण्डेन्ट जनरल, होमगार्डस एवं नागरिक सुरक्षा मुख्यालय उत्तराखण्ड देहरादून।
यह भी पढ़ें-26 जनवरी को राज्यपाल पदक से सम्मानित होंगे यह पुलिस अधिकारी
2- राजीव बलोनी, डिप्टी कमाण्डेन्ट जनरल, होमगार्डस एवं नागरिक सुरक्षा मुख्यालय उत्तराखण्ड देहरादून।
राष्ट्रपति सराहनीय सेवा गृह रक्षक पदक
1- गोविन्द सिंह खाती, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, होमगार्ड्स जनपद अल्मोड़ा।
2- राजपाल राणा, अवैतनिक प्लाटून कमाण्डर, जनपद चमोली,
अवगत कराना है कि डिप्टी कमाण्डेन्ट जनरल अमिताभ श्रीवास्तव को वर्ष 2017 में
तथा डिप्टी कमाण्डेन्ट जनरल राजीव बलोनी को वर्ष 2016 में सराहनीय सेवा का राष्ट्रपति गृह रक्षक पदक प्रदान किया गया है।
कमाण्डेन्ट जनरल होमगार्ड्स, केवल खुराना (आई०पी०एस०) महोदय द्वारा अधिकारियों तथा कर्मचारियों को राष्ट्रपति गृह रक्षक पदक प्रदान होने पर शुभकामनायें प्रेषित गयी।
More Stories
PP के संत बनने से अखाड़ा नाराज, बनाई जांच समिति
कुंभ के शाही स्नान से भी हटेगा शाही शब्द, कवायद शुरू
IAS Transfers – हरिद्वार डीएम, सीडीओ सहित बदले गए कई जिलों के जिलाधिकारी