December 22, 2024

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

Uttrakhand board exam will be started on 27 Feburary

27 फरवरी से शुरू होगी उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा

रामनगर। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद बोर्ड की 2024 की 10 वी और 12वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होने जा रही हैं।

इस बार 10वीं और 12वीं में कुल 210354 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं,जिसमे 10वी में 115606 परीक्षार्थी जबकी 12वी में 94748 परीक्षार्थी होंगे शामिल।

परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होकर 16 मार्च को समाप्त होंगी।

Uttrakhand board exam will be started on 27 Feburary उत्तराखंड बोर्ड द्वारा इस बार 162 परीक्षा केंद्र बनाए गए है, जिसमे 156 सवेंदनशील जबकी 6 अतिसंवेदनशील केंद्र बनाए गए है।

10 वी कक्षा में संस्थागत परीक्षार्थी की बात करें तो 113281 परीक्षार्थी रेगुलर समलित होंगे।

ख़ास खबर – उत्तराखंड में लोक सभा चुनाव की बनी समिति, टूट गए कई दिल

जबकि 2325 प्राइवेट परीक्षार्थी समलित होंगे। इस प्रकार 10वी में इस बार 115606 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। वहिं 12वी कक्षा में संस्थागत परीक्षार्थी 90351 परीक्षार्थी शामिल है जबकि प्राइवेट परीक्षार्थी में 4397,

इस प्रकार इंटरमीडिएट में कुल 94748 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। वहीं 10वी और 12 वी में कुल 210354 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

इस बार दसवीं की और 12वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होकर 16 मार्च को खत्म होगी, 27 फरवरी को दसवीं का हिंदुस्तानी संगीत, जबकि 12वीं का हिंदी कृषि की परीक्षा शुरू होगी।

वहीं परीक्षा का समय 10 बजे से 1 बजे तक रहेगा। वहीं पिछले वर्ष की बात करें तो
पिछले वर्ष 10वी में 127844 परीक्षार्थी जबकि 12 वी में 123945 परीक्षार्थी शामिल थे,

इस प्रकार कुल पिछले वर्ष 251789 परीक्षार्थी 10वी और 12वी में शामिल थे।
वहीं 2024 की बात करें तो ये संख्या घटकर 210354 रह गयी है,इस प्रकार से इस बार 10वी और 12वी में 41435 छात्र छात्राओं की संख्या कम हुए है।

वहीं विद्यालयी परिषद परीक्षाओं को लेकर अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली है।

About The Author