UPCA panthar become Ajay Gautam memorial cricket champion
देहरादून: उत्तरांचल प्रेस क्लब की ओर से आयोजित अजय गौतम मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में यूपीसीए पैंथर्स ने यूपीसी लॉयंस को छह विकेट से हराकर खिताब जीता।
खास खबर-हरिद्वार पुलिस की नई मुहिम तोड़ पाएगी नशे की कमर!
यूपीसी पैंथर्स के साकेत पंत को मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। विजेता-उपविजेता टीम को मुख्य अतिथि पेनेसिया हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक रणवीर सिंह चौहान,
विशिष्ट अतिथि विक्रम सिंह रावत व मेडीट्रिना अस्पताल के जनसंपर्क अधिकारी पंकज शर्मा ने पुरस्कार प्रदान किए।
पुलिस लाइंस स्टेडियम रेसकोर्स में चल रहे टूर्नामेंट में रविवार को यूपीसी लॉयंस व पैंथर्स के बीच फाइनल मुकाबला हुआ।
यूपीसी लॉयंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवर में सभी विकेट खोकर 121 रन बनाए।
संजय घिल्डियाल ने नाबाद 47 व सचिन सैनी ने 27 रन बनाए। अन्य बल्लेबाजी कुछ खास नहीं कर सके।
यूपीसी पैंथर्स के लिए संदीप बुडोला ने चार, प्रवीन नेगी ने तीन व प्रकाश भंडारी ने दो विकेट झटके।
122 रन के लक्ष्य को यूपीसी पैंथर्स ने 19.1 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
साकेत पंत ने 45, विजय जोशी ने 21 व प्रकाश भंडारी ने नाबाद 24 रन की पारी खेली।
यूपीसी लॉयंस के लिए किशोर रावत ने दो विकेट हासिल किए। सुभाष धीमान, अमित सिंह ने अंपायर और शुभम खुकशाल ने स्कोरर की भूमिका निभाई।
टूर्नामेंट में राजू पुशोला को बेस्ट बैट्समैन, सचिन सैनी को बेस्ट बॉलर और फाइनल में साकेत पंत को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि पेनेसिया हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर रणवीर सिंह चौहान व
विशिष्ट अतिथि विक्रम सिंह रावत व मेडीट्रिना अस्पताल के पीआरओ पंकज शर्मा ने पुरस्कार वितरित किए।
रणवीर सिंह चौहान ने प्रेस क्लब को हरसंभव सहायता देने की घोषणा की। प्रेस क्लब अध्यक्ष जितेंद्र अंथवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।
संचालन क्लब के संयुक्त सचिव दिनेश कुकरेती ने किया।
More Stories
योगाचार्य सोनिया ने की मेयर पद की दमदार दावेदारी
मालवीय जयंती पर सम्मानित हुए अलग अलग क्षेत्र के धुरंधर
बाघ ने हाथी को 3 दिन तक इतना दौड़ाया कि हो गई मौत