त्रिवेंद्र को याद आई ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसेंण की याद, बाकी पूरी पार्टी भूली गैरसैण की इस तारीख को।
देहरादून(अरुण शर्मा)। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को एक बार फिर के ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसेंण की याद आई है।
उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दो साल पहले का वो वीडियो शेयर किया और प्रदेश वासियों को शुभकामना दी।
त्रिवेंद्र सिंह रावत को छोड़ कर भाजपा के सभी छोटे-बड़े नेता गैरसैण की इस तारीख को भुला दिए।
हालांकि जानकार मानते है कि इस तारीख को जानबूझ का भुलाया जा रहा है, क्योंकि चुनावी परिणामो के बिसात के माहौल में त्रिवेंद्र सरकार की किसी भी उपलब्धि का जिक्र करना कई मायने पैदा कर सकता है।
आपको बता दे कि आज से दो साल पहले त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गैरसैण में सत्र के दौरान गैरसैण को उत्तराखंड की राजधानी घोषित किया था।
उन्होंने सोशल मीडिया पर मार्च 2020 में विधानसभा में दिए अपने अभिभाषण को सोशल मीडिया पर डाला है।
जिसमें वह कह रहे हैं कि उत्तराखंड की जनता का ध्यान आज हमारी और है हमसे उनकी कई उम्मीदें हैं।
2 साल पहले कालीन राजधानी गैर सेंण को बनाकर त्रिवेंद्र सिंह रावत ने खूब वाहवाही लूटी थी।
अपने शोशल मीडया हैंडल से एक बार फिर से शेयर कर प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं दी।
More Stories
कॉरिडोर के बाद काँग्रेस का भाजपा पर “लीज की जमीन” का हमला
नरेंद्र सिंह नेगी के “धर्म धाद” से भाजपा में बौखलाहट
Viral Video -उत्तराखंड में फिर सामने आया थूक कांड का एक और वीडियो