Speekar Ritu Khanduri attended oath ceremony of Rotray club
देहरादून। रोटरी क्लब, देहरादून का 83 वां शपथ ग्रहण समारोह राजपुर रोड़ स्थित एक होटल मे अयोजित किया गया।
इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने नई कार्यकारिणी के सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान दे रहे लोगों को अंगवस्त्र व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष ने विधिवत दीप प्रज्वलित कर किया.
इस दौरान रोटरी क्लब के सभी सदस्यों द्वारा उत्तराखंड की प्रथम महिला विधानसभा अध्यक्ष का गौरव मिलने पर ऋतु खंडूडी भूषण को सम्मानित किया गय।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने नई कार्यकारिणी की अध्यक्षा पेट्रिशिया हिल्टन, सचिव आनंद श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष डॉ अनुज सहित सभी सदस्यों को शपथ दिलाई।
इस दौरान रोटरी क्लब के पदाधिकारियों द्वारा क्लब की वार्षिक रिपोर्ट के बारे में भी जानकारी दी गई।
विधानसभा अध्यक्ष ने रोटरी क्लब द्वारा विगत कई दशकों से समाज के हित में किए गए कार्यों की सराहना करते हुए
इसी प्रकार समाज के कल्याण के कार्यों को करते रहने के लिए प्रोत्साहन किया।
उन्होेंने कहा कि रोटरी क्लब विश्व स्तर पर समाज सेवा के क्षेत्र में काम करने वाली अग्रणी संस्था है।
उन्होंने रोटरी क्लब की नई कार्यकारिणी के सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सकारात्मक कार्यों के जरिए जरूरतमंदों की मदद तय करें।
साथ ही समाज व राष्ट्र की प्रगति में सभी जरूरी योगदान करें। ऐसा करने पर ही हम सशक्त राष्ट्र के तौर पर सामने आ सकते हैं।
विधानसभा अध्यक्ष ने युवाओं के संदर्भ में कहा कि युवाओं को अपने अंदर की ऊर्जा का सकारात्मक पक्ष
सामने लाते हुए स्वयं के उत्थान के साथ समाज और प्रदेश एवं देश हित के मुद्दों पर चिंतन करना चाहिए।
परस्पर सहयोग करते हुए कुछ ऐसा करके दिखाना चाहिए जिससे कि समाज को भी प्रेरणा मिले|
More Stories
बाघ ने हाथी को 3 दिन तक इतना दौड़ाया कि हो गई मौत
Paryagraj Mahakumbh – मेले में उत्तराखंड को मिली निःशुल्क भूमि, होगा फायदा
निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में उमड़ा जनसैलाब