Ropway service of mansha devi and cgandi devi temple will be suspended for maintaince
हरिद्वार- हरिद्वार आकररोपवे से मा मंशा देव और चंडी देवी मंदिर के दर्शन करने वालो के लिए बुरी खबर.
रोपवे संचालन कंपनी ने अगले कुछ दिन के लिए रोपवे को बंद रखने का निर्णय लिया है.
प्रसिद्ध मंशादेवी और चंडी देवी मंदिर के दर्शन रोपवे से नही कर सकेंगे.
उषा ब्रेको के जनरल मैनेजर मनोज डोभाल ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि
अगले कुछ दिन के लिए मंशा देवी और चंडी देवी मंदिर के लिए रोपवे सेवा को स्थगित किया गया है.
उन्होंने बताया की मेंटेनन्स के लिए यह कदम उठाया गया है.
उन्होंने बताया कि माँ मंशा देवी मंदिर का रोपवे सोमवार यानि 4 जुलाई से 6 जुलाई तक बंद रहेगा.
जबकि चंडी देवी मंदिर का रोपवे 6 जुलाई से 9 जुलाई तक बंद रहेगा.
More Stories
Cm Dhami का बड़ा ऐलान कांवड़ में नाम और पहचान जरूरी
Kanwad Mela 2025 QR कोड से मिलेगी सभी जानकारी
Uttrakhand STF – इन बड़े ब्रांड की नकली दवा बनाते थे ये लोग